in

Charkhi Dadri News: बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना खटाई में Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना खटाई में Haryana Circle Charkhi Dadri News

[ad_1]

#

मुख्यालय के निर्देशों पर रद्द की जा सकती है छह करोड़ की परियोजना, मुख्यमंत्री ने वर्ष 2018 में की थी घोषणा

Trending Videos

एजेंसी से तैयार करवाई गई थी ड्राइंग

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। शहर में बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना फिर से खटाई में पड़ गई है। करीब छह करोड़ की परियोजना पर मुख्यालय की ओर से आपत्ति लगाई गई है। इसमें लागत अधिक होने का तर्क दिया गया है। ऐसे में मुख्यालय के निर्देशों पर नगर परिषद अधिकारियों को यह योजना रद्द करनी पड़ सकती है।

बता दें कि शहर में बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में की थी। उसके बाद कोरोना के चलते यह योजना ठंडे बस्ते में रही। इसके बाद नगर परिषद की ओर से आर्किटेक्ट हायर कर इसकी ड्राइंग और एस्टीमेट तैयार करवाए गए। फिर फाइल मुख्यालय भेजी गई।

लोकसभा चुनाव के बाद इस परियोजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद थी। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। नगर परिषद सूत्रों की मानें तो मुख्यालय ने इस परियोजना पर आपत्ति लगा दी। मुख्यालय ने तर्क दिया कि छह करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से इतनी राशि की रिकवरी नहीं हो सकती है। इस तर्क के हिसाब से नगर परिषद को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना रद्द करनी पड़ सकती है।

वहीं, चर्चा है कि अधिकारी इसका दूसरा विकल्प भी ढूंढ रहे हैं। यह परियोजना सिरे चढ़ेगी या फिर रद्द होगी। इस पर स्थिति आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगी।

– आय का स्रोत बढ़ाने के लिए तैयार की थी योजना

शहर को जिला मुख्यालय का लुक देने और नगर परिषद की आय बढ़ाने के उद्देश्य से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना तैयार की गई थी। इसके लिए कॉलेज रोड के समीप करीब एक एकड़ जमीन चिह्नित भी कर ली गई थी। अब यह परियोजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है।

– यह थी अधिकारियों की योजना

अधिकारियों की योजना थी कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तीन मंजिला बनाया जाए। इसके बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा हो जबकि पहले दो तल दुकानों व बैंकों के लिए हों। इसके अलावा सबसे ऊपरी मंजिल पर नगर परिषद कार्यालय निर्माण की भी योजना थी। हालांकि, बाद में कार्यालय निर्माण की योजना रद्द कर दी गई थी।

वर्सन :

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होना था। मुख्यालय की ओर से इस परियोजना पर आपत्ति लगा दी गई है। जल्द ही अधिकारियों के साथ इस पर मंथन किया जाएगा।

-बक्शीराम सैनी, चेयरमैन, नगर परिषद

फोटो 08

चरखी दादरी नगर परिषद कार्यालय। संवाद

फोटो 09

चेयरमैन बक्शीराम सैनी।

#

[ad_2]
Charkhi Dadri News: बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना खटाई में

Charkhi Dadri News: अवैध पेयजल कनेक्शनों की पहचान के लिए सर्वे शुरू Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: अवैध पेयजल कनेक्शनों की पहचान के लिए सर्वे शुरू Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: आगे काम पूरा किए बिना पीछे से छोड़ा पानी, टूटी असावरी माइनर Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: आगे काम पूरा किए बिना पीछे से छोड़ा पानी, टूटी असावरी माइनर Haryana Circle Charkhi Dadri News