in

Charkhi Dadri News: पिचौपा कलां स्टेडियम में बनेगा 400 मीटर लंबा सिक्स लेन सिंथेटिक ट्रैक, फुटबाल और वाॅलीबाल के मैदान की भी होगी व्यवस्था Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पिचौपा कलां स्टेडियम में बनेगा 400 मीटर लंबा सिक्स लेन सिंथेटिक ट्रैक, फुटबाल और वाॅलीबाल के मैदान की भी होगी व्यवस्था  Latest Haryana News


13.44 करोड़ रुपये की लागत से बनना वाला स्टेडियम होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस, ग्रामीणों ने सिरसा पहुंचकर नैना चौटाला का जताया आभार

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। गांव पिचौपा कलां में आधुनिक सुविधाओं से लैस खेल स्टेडियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यहां फुटबाल व वॉलीबाल के मैदान के साथ 400 मीटर की सिक्स लेन सिंथेटिक ट्रैक भी बनेगा। इससे पिचौपा कलां समेत समीपवर्ती पांच गांवों के खिलाड़ियों को फायदा होगा। स्टेडियम की मंजूरी दिलवाने पर ग्रामीणों ने बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार जताया।

ग्रामीण विधायक के सिरसा स्थित आवास पर पहुंचे और नैना चौटाला को स्मृति चिह्न देकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधायक नैना सिंह चौटाला से मुलाकात करने वालों में गांव पिचौपा कलां के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार, सचिन सांगवान, कुलवंत सांगवान, कप्तान, सूरजमल, सुंदर, संजय, राजेश शर्मा, जयभगवान शर्मा, हुक्म सिंह, संदीप लांबा, महेंद्र सिंह, मीताराम, पप्पू, महेंद्र, ढिल्लू, आनंद, भूप सिंह, तेजपाल ठेकेदार शामिल रहे।

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि दादरी जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में नाम रोशन किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से लेकर ओलंपिक तक में यहां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

गांव पिचौपा कलां में 13.44 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस खेल स्टेडियम का निर्माण होना है। यहां बैडमिंटन, बास्केटबाल, कुश्ती खेलों के लिए इनडोर हाॅल भी बनाया जाएगा। गांव के मुख्य रोड से स्टेडियम तक सड़क का निर्माण भी करवाया जाएगा। स्टेडियम के बाहरी तरफ साढ़े आठ फीट ऊंची चहारदीवारी बनवाई जाएगी। स्टेडियम में खिलाड़ियों, कोच की सुविधा के लिए कार्यालय, स्टोर रूम, कोच रूम, शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी होगी।

फोटो 03

विधायक नैना चौटाला का सम्मान करते गांव पिचौपा कलां के ग्रामीण। स्रोत : ग्रामीण


Charkhi Dadri News: पिचौपा कलां स्टेडियम में बनेगा 400 मीटर लंबा सिक्स लेन सिंथेटिक ट्रैक, फुटबाल और वाॅलीबाल के मैदान की भी होगी व्यवस्था

VIDEO : चरखी दादरी में एनएचएम कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन, मुंडन कराकर जताया विरोध चरखी दादरी  Latest Haryana News

VIDEO : चरखी दादरी में एनएचएम कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन, मुंडन कराकर जताया विरोध चरखी दादरी Latest Haryana News

यो हरियाणा सै प्रधान, हिसाब मांगणा भी जाणे सै अर करणा भी : दीपेंद्र Today Haryana News

यो हरियाणा सै प्रधान, हिसाब मांगणा भी जाणे सै अर करणा भी : दीपेंद्र Today Haryana News