चरखी दादरी। गांव गोठड़ा में 33 केवीए क्षमता का पाॅवर सब स्टेशन दो साल के इंतजार के बाद अब नवंबर माह में बनकर तैयार हो जाएगा। निर्माण के लिए दिसंबर 2022 में प्रक्रिया शुरू हुई थी। गोठड़ा पाॅवर सब स्टेशन से पांच नए फीडर और चालू हो जाएंगे। इससे करीब 20 गांवों में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी। आपूर्ति में व्यापक स्तर पर सुधार आने से 40 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। गोठड़ा क्षेत्र के गांंवों में इस समय मकड़ाना व मकड़ानी पाॅवर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इस क्षेत्र में बिजली चालित ट्यूबवेल की संख्या ज्यादा है।
बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए बिजली निगम की ओर से हर वर्ष कार्य योजना तैयार होती है। गोठड़ा पाॅवर सब स्टेशन निर्माण कार्य योजना को पूरा होने में दो साल का समय लग रहा है। जिला के गांव मोरवाला सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए की जा चुकी है। पिचौपा कलां, मांढ़ी, काकड़ोली सरदारा, डोहका दीना में पाॅवर स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का काम भी अंतिम चरण में है।
निगम ने गांव मकड़ानी व मकड़ाना पाॅवर सब स्टेशनों के लोड को कम करने की कार्ययोजना पर भी काम किया है। मकड़ाना-मकड़ानी पाॅवर सब स्टेशनों पर लोड कम किया जा रहा है। इससे लाइनें बार-बार ब्रेक डाउन नहीं कर पाएंगी। एक बार लाइन ब्रेक डाउन करने पर दिन भर बिजली आपूर्ति ठप रहती है। बिजली कर्मचारियों को खासकर रात के समय पेट्रोलिंग करते समय खेतों से गुजर रहीं लाइनों के कारण ज्यादा कठिनाई होती है। बिजली आपूर्ति का शेड्यूल भी नहीं चरमरा जाता है। इस समय गांवों में 16 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल है। फॉल्ट ज्यादा आने की वजह से मुश्किल से आपूर्ति तीन से चार घंटे हो पाती पाती है।
– मकड़ानी व मकड़ाना पाॅवर सब स्टेशन का लोड होगा कम
नए पाॅवर सब स्टेशन गोठड़ा का निर्माण कार्य नवंबर माह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद मकड़ानी व मकड़ाना पाॅवर सब स्टेशनों का लोड और कम हो जाएगा। इससे करीब 20 गांवों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।
गोठड़ा सब स्टेशन निर्माण कार्य नवंबर माह में पूरा हो जाएगा। इससे करीब 20 गांवों में बिजली आपूर्ति में सुधार आएगा। साथ लगते मकड़ाना व मकड़ानी पाॅवर सब स्टेशनों का लोड और कम हो जाएगा। बिजली फॉल्ट कम हो जाएंगे। बिजली के ट्यूबवेलों को भी पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सकेगी। -राकेश कुमार, एसडीओ, बिजली निगम, चरखी दादरी।
Charkhi Dadri News: नवंबर में तैयार होगा गोठडा पाॅवर सब स्टेशन