in

Charkhi Dadri News: दिव्या नगर योजना से तीन पार्क होंगे ”दिव्य” Haryana Circle Charkhi Dadri News

[ad_1]

2.75 करोड़ से बदली जानी है शहर के तीन पार्काें की दशा, नगर परिषद को डेढ़ करोड़ का बजट मिला

Trending Videos

विकास:

अगले सप्ताह टेंडर किया जाएगा आमंत्रित, प्रतिदिन पांच हजार लोगों को मिलेगा फायदा

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। शहर के तीन पार्काें का जल्द जीर्णोद्धार होगा। तीनों पार्काें की दशा सुधारने पर करीब 2.75 करोड़ लागत आएगी। इस परियोजना की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब अधिकारी इसके लिए टेंडर लगाने की तैयारी में हैं। अगले सप्ताह तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद एजेंसी का नाम तय कर धरातल पर काम शुरू करवाया जाएगा। पार्काें में सुविधाएं बढ़ने से करीब पांच हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

तीन पार्काें की दशा दिव्या नगर योजना के तहत सुधारी जाएगी। इनमें रोजगार्डन, स्वर्ण जयंती पार्क और पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क शामिल हैं। पार्काें में सुविधाओं का दायरा बढ़ाने के लिए नगर परिषद के पास 1.75 करोड़ रुपये का बजट भी पहुंच चुका है। वहीं, टेंडर आमंत्रित करने के लिए अधिकारियों को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने का इंतजार था, यह अब खत्म हो चुका है।

अधिकारियों का तर्क है कि जल्द ही औपचारिकताएं पूरी कर अगले सप्ताह टेंडर आमंत्रित कर दिया जाएगा। आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बीस दिन बाद काम शुरू हो जाएगा। दरअसल, नगर के रोजगार्डन में एक भी गुलाब नहीं है। वहां लगे झूले टूटे हैं। घास जल गई है। ओपन जिम की मशीनें भी क्षतिग्रस्त हैं। ऐसी ही हालत स्वर्ण जयंती योजना के तहत वार्ड-17 में पीएनबी के पीछे बनाए गए शहर के दूसरे बड़े पार्क की है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में तो सुविधाओं की कमी के साथ हरियाली भी गायब है। ऐसे में सुविधाओं की कमी और समस्याओं के कारण लोग पार्कों में जाने से बच रहे हैं। अब नगर परिषद के अधिकारियों ने तीन बड़े पार्काें की दशा सुधारने की योजना तैयार की है।

– ड्रेनज सिस्टम होगा बेहतर, गुलाब से महकेंगे पार्क

रोजगार्डन की पूरी दशा दो करोड़ रुपये से बदली जाएगी। यहां जलभराव की समस्या दूर की जाएगी। इसके लिए पार्क ऊंचा किया जाएगा। जल निकासी व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा। रोजगार्डन गुलाब समेत कई प्रकार के फूलों से महकेगा। इसी प्रकार स्वर्ण जयंती पार्क और पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भी हरियाली और सुविधाएं बढ़ाने के साथ खुशबूदार फूल लगाए जाएंगे।

– शहर के सबसे बड़े पार्क रोजगार्डन में होंगे ये काम

ओपन जिम के उपकरणों में विस्तार होगा।

सभी दीवारों का नए सिरे से निर्माण होगा।

पार्क में नए सिंथेटिक ट्रैक भी बनाए जाएंगे।

हरियाली के लिए विभिन्न प्रबंध किए जाएंगे।

सुंदरीकरण के लिए लाइट वाले फव्वारे लगेंगे।

वर्सन :

दिव्या नगर योजना के तहत तीनों पार्काें की दशा सुधारी जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। पौने दो करोड़ की राशि नगर परिषद के पास पहुंच चुकी है। प्रयास रहेगा कि जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर धरातल पर काम शुरू करवाया जाए।

-बक्शीराम सैनी, चेयरमैन, नगर परिषद

फोटो 07

शहर का रोजगार्डन, जिसका दिव्या नगर योजना के तहत जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: दिव्या नगर योजना से तीन पार्क होंगे ”दिव्य”

Charkhi Dadri News: महाबीर फौगाट ने वापस लिया मैट से दूरी बनाने का फैसला Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: अवैध पेयजल कनेक्शनों की पहचान के लिए सर्वे शुरू Haryana Circle Charkhi Dadri News