{“_id”:”6839f7f49d419999640c20d8″,”slug”:”there-was-rain-like-rain-in-the-month-of-jyeshtha-there-is-a-possibility-of-drizzle-in-the-beginning-of-june-as-well-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-137919-2025-05-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: ज्येष्ठ मास में सावन-सी झड़ी, जून की शुरुआत में भी बूंदाबांदी की संभावना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 30 May 2025 11:54 PM IST
शुक्रवार सुबह दादरी शहर के रोहतक रोड पर हुई बूंदाबांदी।
चरखी दादरी। क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बूंदाबांदी हुई जिससे गर्मी से राहत मिली, बाद में धूप खिल गई। अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में नमी की मात्रा 44 प्रतिशत रही जबकि हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही। वीरवार के मुकाबले अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक-एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
Trending Videos
बता दें कि शुक्रवार सुबह आसमान में बादल छाए और सात बजे बूंदाबांदी हुई। बाद में बादल छंट गए और धूप खिल गई। बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार बना रहा। वातावरण से तपिश गायब रही। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौजूदा गर्मी सीजन में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा है। इस समय ज्येष्ठ मास है। इस मास में तो लू चलती हैं जबकि मौसम सावन मास जैसा बना हुआ है। जेष्ठ में सावन-सी झड़ी लगी हुई है। इस बार भीषण गर्मी का प्रकोप मुश्किल से 10 दिन भी नहीं रहा जबकि जून माह तपा देने वाला माना गया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ.चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले कुछ दिन मौसम इसी प्रकार परिवर्तनशील बना रहेगा। उन्होंने बताया कि दो जून को फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसकी वजह से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: ज्येष्ठ मास में सावन-सी झड़ी, जून की शुरुआत में भी बूंदाबांदी की संभावना