बेरला निवासी शिकायतकर्ता से आरोपी ने गलत पता बताकर मांगी थी लिफ्ट, बाढड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। गांव बेरला निवासी एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगने वाले सेना के जवान पर उसकी गाड़ी से पांच लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है। घटना के 38 दिन बाद पीड़ित की शिकायत पर बाढड़ा थाना पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार, लिफ्ट मांगते समय आरोपी ने उसे जो पता बताया वह भी गलत निकला।
पीड़ित सुरेंद्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह बेरला का निवासी है। 30 जून को सुबह सवा चार बजे वह अपने भाई ओमप्रकाश की गाड़ी में भतीजे ईशु को छोड़ने के लिए दादरी आया था। गाड़ी उसका बेटा अमरजीत चला रहा था। उन्होंने बताया कि जब वे घर लौटने लगे तो दादरी बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति उनसे बाढड़ा तक लिफ्ट मांगने लगा। उसने बताया कि वह आर्यनगर का रहने वाला है और सेना का जवान है। उसकी पोस्टिंग जम्मू में है। अब वह सेना से छुट्टी लेकर अपने घर आया है।
सुरेंद्र ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उसे गाड़ी में बैठा लिया और मांढ़ी हरिया में बेरला मोड़ के पास उतार दिया। बाद में उन्होंने बेरला जाकर देखा तो गाड़ी में कंडक्टर सीट के नीचे पॉलिथीन में रखे पांच लाख रुपये नहीं मिले। उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन की तो उक्त व्यक्ति का आर्यनगर का पता गलत मिला।
इसके बाद उन्होंने जानकारी मिलने पर मांढ़ी हरिया में बेरला मोड पर लगे सीसीटीवी की फुटेज सरपंच की मदद से देखकर उक्त व्यक्ति की पहचान की।
उसकी पहचान गोविंदनगर निवासी संजय यादव के रूप में हुई। जब उन्होंने घर जाकर पता किया तो पता चला कि वह छुट्टी काटकर वापस जा चुका है।
फोन पर बात की तो रुपये लेने से किया इन्कार
सुरेंद्र ने बताया कि उक्त व्यक्ति से बात की तो उसने लिफ्ट मांगने की बात कबूल कर ली जबकि पांच लाख रुपये को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। अब सुरेंद्र ने पुलिस से उसकी नकदी बरामद करवाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Charkhi Dadri News: गाड़ी से पांच लाख चोरी, सेना के जवान पर आरोप