[ad_1]
बाढड़ा। गांव खोरड़ा में अनुसूचित जाति बहुल बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हो गया है। शुक्रवार को हुई बारिश से पानी केंद्र में भर गया। इससे कागजात और अन्य सामान खराब हो गए। इसके गलने का खतरा है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी भवन का निर्माण नहीं हुआ। इससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है। ग्रामीण विकास, रामसिंह करतार कमला देवी, मूर्ति, खजानी, माया, धर्मा देवी आदि ने बताया कि अनुसूचित जाति बहुल बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण 30 वर्ष पहले किया गया था।
केंद्र की वर्कर कमला ने बताया कि बारिश से भवन में पानी भर गया है। इससे कागजात और अन्य सामान भीग गए। भवन जर्जर होने से भय बना रहता है। सरपंच रामफल ने बताया कि बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी ग्रामीणों ने इस भवन के आसपास सुरक्षात्मक, जलनिकासी और सुंदरीकरण कार्य करवाने की मांग की है। वहीं, पंचायत विभाग की ग्राम सचिव मुनेश ने बताया कि केंद्र का भवन जर्जर है। इसकी मरम्मत के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव के अनुरूप बजट पास होते ही निविदा प्रक्रिया के बाद चौपाल की मरम्मत करवा दी जाएगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: खोरड़ा में अनुसूचित जाति चौपाल भवन जर्जर