{“_id”:”682645a38ff5c0ffcb0de3ee”,”slug”:”pankaj-related-with-lipin-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-137002-2025-05-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: कनाडा में बैठे लिपिन के संपर्क में फर्रुखनगर हत्याकांड का आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 16 May 2025 01:20 AM IST
मेडिकल कराने के बाद आरोपी पंकज को दादरी नागरिक अस्पताल से ले जाती दादरी जीआरपी चौकी पुलिस टीम।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चरखी दादरी। फर्रुखनगर में हलवाई की हत्याकांड में शामिल और दादरी रेलवे स्टेशन के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला बदमाश पंकज कनाडा में बैठे लिपिन के संपर्क में था। वह 6 साल से सिग्नल एप के जरिये लिपिन से बात करता था। दोनों पिस्टल व कारतूस भी उसे लिपिन ने ही मुहैया कराए थे। यह खुलासा पंकज ने दादरी जीआरपी चौकी पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में किया है।
चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी पंकज ने बताया कि उसने कभी लिपिन नेहरा की शक्ल नहीं देखी है। लिपिन लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़ा है। लिपिन से उसकी सिग्नल एप पर बात होती है। लिपिन उसे काम बताता है। कुछ दिन पहले ही लिपिन ने उसे दो पिस्टल, कारतूस व बाइक मुहैया कराई थी। कृष्ण कुमार ने बताया कि लिपिन की जब भी आरोपी पंकज से बात होती है तो वह अपनी लोकेशन कनाडा की बताता है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया।
मंगलवार को फर्रुखनगर में हलवाई हत्याकांड में शामिल झज्जर के इस्लामपुर निवासी पंकज छिपने के लिए चरखी दादरी पहुंचा था। इसके बाद उसने प्लेटफार्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर फायरिंग की। घेरेबंदी करने पर उसने पहले पुलिस पर फायर किया। उसके बाद कनपटी से पिस्टल सटाकर आत्महत्या की कोशिश की। यह कोशिश विफल रही। पुलिस ने उसे दबोच लिया।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: कनाडा में बैठे लिपिन के संपर्क में फर्रुखनगर हत्याकांड का आरोपी