चरखी दादरी। जिले में एक पेड़ मां के नाम… अभियान के तहत शहर और गांवों में आम नागरिकों, सरकारी विभागों, ग्राम पंचायतों, नगर परिषद व शिक्षण संस्थाओं की ओर से पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदवाए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. जयेंद्र सिंह ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 16 अगस्त को जिले में 2.5 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पौधरोपण की तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो चुकी हैं। वन विभाग की ओर से स्कूलों, ग्राम पंचायतों को पौधों का वितरण किया जा रहा है। गांवों और शहरों में पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदवाए जा रहे हैं। जिले के समाजसेवी, नागरिक स्वेच्छा से इस अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। ताकि जिला हरा-भरा बन सके। प्रदूषण व बढ़ते तापमान की समस्या को दूर करने के लिए पौधरोपण ही एकमात्र उपाय है।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव, आशा कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, जल स्वच्छता संगठन, कृषि विकास अधिकारी, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग आदि के कर्मचारी, सरपंच एवं पंच, शिक्षण संस्थान पौधारोपण के लिए गड्ढे तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो नागरिक पौधे लगाएंगे, वही उनका पालन-पोषण व देखभाल भी करेंगे, अन्यथा यह अभियान निष्फल हो जाएगा। लोगों से अपने घर-आंगन और आसपास के इलाकों में पौधे लगाने की अपील की गई है।
Charkhi Dadri News: एक पेड़ मां के नाम के तहत लगाए जाएंगे 2.5 लाख पौधे