in

Charkhi Dadri News: इंस्पायर मानक पोर्टल पर विद्यार्थियों ने अपलोड किए 80 सुझाव Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: इंस्पायर मानक पोर्टल पर विद्यार्थियों ने अपलोड किए 80 सुझाव  Latest Haryana News

[ad_1]

#

पेज चार की प्रस्तावित लीड:

Trending Videos

पोर्टल का 30 फीसदी लक्ष्य हासिल कर दादरी जिला प्रदेश में चल रहा प्रथम, डीईओ कृष्णा फौगाट ने सराहनीय बताए प्रयास

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम की ओर से इंस्पायर मानक पोर्टल शुरू किया गया है। इस पर कक्षा छठवीं से दसवीं के विद्यार्थी विज्ञान से संबंधित दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले नए आइडिया को अपलोड कर सकते हैं। दादरी जिले ने अपने 30 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया है। इसकी पुष्टि जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट ने की।

उन्होंने बताया कि परिषद की ओर से प्रत्येक खंड को 250 आइडिया इंस्पायर मानक पोर्टल पर अपलोड करने का लक्ष्य निर्धारित दिया गया है। अब तक दादरी से करीब 80 सुझाव पोर्टल पर दिए जा चुके हैं। फिलहाल, दादरी प्रदेश में पहले स्थान पर है।

डीईओ ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, खंड स्तरीय जिला विज्ञान विशेषज्ञों, विद्यालय प्रमुखों एवं क्लस्टर स्तर पर बनाए गए इंस्पायर नोडल अधिकारियों की पूरी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अब इंस्पायर टीम तय समय सीमा में अपना 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लेगी।

बताया कि इंस्पायर मानक पोर्टल पर आइडिया अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रमुखों से इंस्पायर मानक पोर्टल पर आइडिया अपलोड करने का आह्वान किया है।

– छठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को देने हैं सुझाव

डीईओ ने बताया कि बताया कि इंस्पायर मानक पोर्टल पर सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों को छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में से श्रेष्ठ पांच आइडिया चयनित कर इंस्पायर मानक अवाॅर्ड पोर्टल पर अपलोड करने होते हैं। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है। इसमें पूरे राष्ट्र के प्रत्येक राज्य अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।

– 10 हजार रुपये का मिलेगा पुरस्कार

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित आइडिया वाले विद्यार्थी को 10,000 रुपये बतौर इनाम दिए जाते हैं। चयनित विद्यार्थी इस राशि का उपयोग करके दिए गए आइडिया को मॉडल का रूप दे सकता है। इसके बाद इसे जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में लगा सकता है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित साठ विद्यार्थियों को माननीय राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाता है।

फोटो- 26

डीईओ कृष्णा फौगाट।

फोटो 27

शहर स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या स्कूल। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: इंस्पायर मानक पोर्टल पर विद्यार्थियों ने अपलोड किए 80 सुझाव

No.1 Swiatek sweats out win to reach Cincinnati semis Today Sports News

No.1 Swiatek sweats out win to reach Cincinnati semis Today Sports News

Hisar News: भारतीय किसान मजदूर मोर्चा ने विधानसभा चुनाव में 20 प्रत्याशी उतारने का एलान किया  Latest Haryana News

Hisar News: भारतीय किसान मजदूर मोर्चा ने विधानसभा चुनाव में 20 प्रत्याशी उतारने का एलान किया Latest Haryana News