[ad_1]
परशुराम चौक के पास लगे होर्डिंग्स हटाते कर्मचारी। संवाद
आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए नगर परिषद ने शनिवार को मैदान में उतारी टीम, मुख्यमार्गाें से हटाए गए 240 होर्डिंग्स
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन को 72 घंटे के अंदर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर लगी राजनैतिक संगठनों और उनके नेताओं की प्रचार सामग्री हटानी होगी। नगर परिषद ने शनिवार को अपनी टीमें मैदान में उतार दीं। शाम पांच बजे तक टीमों ने करीब 240 होर्डिंग्स अलग-अलग जगहों से उतारे।
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से आदर्श आचार संहिता के पालन में तेजी से राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा है। आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव घोषणा के 24 घंटे में सरकारी भवनों से ऐसी प्रचार सामग्री उतरना जरूरी होता है। आयोग ने 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय सीमा में विभिन्न प्रकार की संपत्तियों एवं भवनों से राजनीति से संबंधित प्रचार सामग्री को उतारना जरूरी है।
जिला में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल के निर्देश पर एसडीएम सुरेश कुमार व नवीन कुमार की अगुवाई में सरकारी भवनों से 24 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री को उतारने का अभियान चलाया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति एवं भवनों से चुनाव घोषणा से 48 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री को उतारना सुनिश्चित किया जा रहा है। ऐसे ही निजी संपत्ति से भी राजनीति से संबंधित प्रचार सामग्री को 72 घंटे के अंदर उतारना सुनिश्चित किया जाएगा।
– 24, 48 और 72 घंटे बाद भेजनी होती है रिपोर्ट
प्रचार सामग्री उतारने को लेकर 24, 48 और 72 घंटे की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल नरवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी निजी संपत्ति से राजनीति संबंधित प्रचार सामग्री को हटाकर निष्पक्ष चुनाव करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाकर प्रशासन का सहयोग करें।
फोटो 19
रोहतक रोड पर होर्डिंग्स हटाते नगर परिषद के कर्मचारी। संवाद
फोटो 20
बस स्टैंड रोड पर लगे होर्डिंग्स हटाते कर्मचारी। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: आदर्श आचार संहिता लागू, 72 घंटे में उतारने होंगे पोस्टर और बैनर