in

Charkhi Dadri News: आगे काम पूरा किए बिना पीछे से छोड़ा पानी, टूटी असावरी माइनर Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: आगे काम पूरा किए बिना पीछे से छोड़ा पानी, टूटी असावरी माइनर Haryana Circle Charkhi Dadri News


झोझूकलां-मैहड़ा के बीच मानइर टूटने से फसल डूबी, 32 क्यूसेक क्षमता वाली माइनर में छोड़ा गया था 10 क्यूसेक पानी

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी/झोझूकलां। असावरी माइनर झोझूकलां-मैहड़ा के बीच शनिवार सुबह करीब चार बजे ओवरफ्लो होने के बाद टूट गई। इससे माइनर का पानी खेतों में भर गया। किसानों ने 10 एकड़ फसल में पानी भरने पर प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

वहीं, माइनर टूटने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और माइनर के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने की कवायद शुरू की। माइनर टूटने का कारण आगे निर्माण कार्य पूरा न होना और पीछे से पानी छोड़ देना है।

झोझूकलां-मैहड़ा माइनर की क्षमता 32 क्यूसेक है। इसका निर्माण वर्ष 1977 में हुआ था। पांच साल पहले इसकी मरम्मत करवाई गई थी। इस माइनर पर 27 नंबर बुर्जी के पास काम पूरा नहीं हो पाया है। इधर, विभाग ने पीछे से 10 क्यूसेक पानी छोड़ दिया। इसके चलते झोझूकलां और मैहड़ा के बीच माइनर ओवरफ्लो हो गई। कुछ देर बाद ही एक पटरी में कटाव पड़ गया।

इसके चलते माइनर का पानी खेतों में भरने लगा। माइनर टूटने का पता चलते ही किसान मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग को सूचित कर पीछे से पानी बंद करवाया। किसानों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से करीब दस एकड़ फसल में पानी भरा है। इससे उन्हें नुकसान हुआ है।

पिंटू, परमवीर, पवन, दिलसुख, सुमेर सिंह, बिल्लू, राजू, सीटू, रविंद्र, सुरेंद्र, रणसिंह व कर्मबीर आदि ने विभाग से माइनर की सुध लेने की मांग की। वहीं, किसान पवन, सुमेर सिंह और राजबीर ने बताया कि उनके खेत माइनर के पास हैं। इससे खेत में ज्यादा पानी भर गया।

किसान बोले : बाजरे की फसल हुई खराब

– तीन एकड़ जमीन पर बाजरे की बिजाई की थी। माइनर का पानी खेत में भर गया। इससे फसल को नुकसान हुआ है। विभाग को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

-सुमेर सिंह, किसान

माइनर टूटने से पानी खेत में पहुंच गया और मेरी तीन एकड़ में बिजित बाजरे की फसल खराब हो गई। प्रशासन से मांग है कि मेरे नुकसान की भरपाई करवाए।

-रणबीर सिंह, किसान

वर्सन :

बुर्जी 27 के पास काम पूरे न होने और पीछे से पानी छोड़ने के कारण माइनर ओवरफ्लो होकर टूटी है। करीब पांच साल पहले 32 क्यूसेक क्षमता वाली माइनर की मरम्मत करवाई गई थी। माइनर को दुरुस्त करने के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है।

-सुखेंद्र, जेई, सिंचाई विभाग

फोटो 01

झोझूकलां-मैहड़ा के पास टूटी असावरी माइनर। संवाद

फोटो 02

पानी के बहाव से नष्ट हुई बाजरा की फसल। संवाद

फोटो 03

माइनर टूटने के बाद मौके पर पहुंचे किसान व सिंचाई विभाग के अधिकारी। संवाद

फोटो 04

सुमेर सिंह।

फोटो 05

रणबीर सिंह।


Charkhi Dadri News: आगे काम पूरा किए बिना पीछे से छोड़ा पानी, टूटी असावरी माइनर

Charkhi Dadri News: बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना खटाई में Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना खटाई में Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: पांच एनएचएम कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल, धरना जारी Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: पांच एनएचएम कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल, धरना जारी Haryana Circle Charkhi Dadri News