in

Charkhi Dadri : 75 साल पुराने 20 पेड़ों को मिलेगी पेंशन… हर वृक्ष को साल भर में दिए जाएंगे 2,750 रुपये Latest Haryana News

Charkhi Dadri : 75 साल पुराने 20 पेड़ों को मिलेगी पेंशन… हर वृक्ष को साल भर में दिए जाएंगे 2,750 रुपये  Latest Haryana News

[ad_1]


demo pic
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सरकार की प्राण वायु देवता योजना के तहत दो साल के इंतजार के बाद पहले चरण में 20 पेड़ों की पेंशन की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत हर पेड़ को एक साल में 2,750 रुपये मिलेंगे। वहीं, हरियाणा के चरखी दादरी जिले में विभिन्न श्रेणियों के 350 पेड़ 75 साल के हो चुके हैं।

Trending Videos

दरअसल, जिस व्यक्ति की जमीन पर 75 साल पुराना पेड़ है उसे इस सुविधा का लाभ देने का प्रावधान है। जो पेड़ पंचायती जमीन पर हैं उसकी पेंशन पंचायत को देने का प्रावधान है। वन विभाग ने इन पेड़ों की आयु का आकलन तने के आकार के आधार पर कर लिया है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। 

वन विभाग ने इस योजना पर अब तेजी से काम शुरू कर दिया है। वन विभाग प्रत्येक ग्राम पंचायत के माध्यम से भी पौधरोपण करवाता है। आम लोगों के सहयोग से भी पौधरोपण करवाया जाता है। जिले में 167 ग्राम पंचायतें हैं। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़-पौधों की सबसे ज्यादा भूमिका है। पेड़ जहां वर्षा लाने में सहायक होते हैं वहीं, पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ाते हैं। 

शर्तें पूरी करने के बाद ही पेंशन शुरू करने को मिली मंजूरी

योजना का लाभ देने के लिए वन विभाग की शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है। इतना ही नहीं, आवेदन के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पेड़ का जायजा लेगी और यह पता लगाएगी कि पेड़ कितने वर्ष पुराना है।

  • अगर शर्तों के दायरे में आता होगा तो विभाग पेंशन शुरू करने के लिए मुख्यालय फाइल भेजेगा। अब 20 पेड़ों की पेंशन शुरू करने की स्वीकृति भी मुख्यालय की ओर से दी गई है

[ad_2]
Charkhi Dadri : 75 साल पुराने 20 पेड़ों को मिलेगी पेंशन… हर वृक्ष को साल भर में दिए जाएंगे 2,750 रुपये

Charkhi Dadri News: एक साल पहले मिले 1.07 करोड़, 32 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत अब तक नहीं  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: एक साल पहले मिले 1.07 करोड़, 32 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत अब तक नहीं Latest Haryana News

Ambala News: तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेला 25 से Latest Haryana News

Ambala News: तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेला 25 से Latest Haryana News