in

Charkhi Dadri: वार्ड-21 वालों… गीले और सूखे कचरे का सही निस्तारण करने पर शहर में छा गए आप Latest Haryana News

[ad_1]

Charkhi Dadri: People of Ward-21... You became famous in the city due to proper disposal of wet and dry waste

चरखी दादरी के वार्ड 21 में हो रहा गीले और सूखे कचरे का सही निस्तारण।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के चरखी दादरी में गीले और सूखे कचरे का निस्तारण सही तरीके से करने पर आप शहर में छा गए…। इस संबंध में अमर उजाला के खबर प्रकाशित करने से पूरे शहर में आज वार्ड-21 की तारीफ हो रही है। यह बात शनिवार को नगर परिषद टीम ने वार्ड-21 में पहुंचकर महिलाओं को बताई। नगर परिषद की ओर से इसका वीडियो भी बनाया गया। 

Trending Videos

बता दें कि वार्ड-21 के सभी घरों ने गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग निस्तारण शुरू कर दिया है। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि ऐसा करने वाला यह शहर का पहला वार्ड है। लोगों की सकारात्मक पहल को शहरवासियों तक पहुंचाने के लिए अमर उजाला ने 12 अक्तूबर के संस्करण में ‘वार्ड-21 के लोग गीले व सूखे कचरे का कर रहे अलग-अलग निस्तारण…’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार सुबह नगर परिषद की टीम वार्ड-21 में पहुंची और लोगों को प्रकाशित खबर के बारे में बताया। टीम सदस्य कंचन, गीता वर्मा, निशा, टीपर चालक सुरेंद्र व हेल्पर नसीब ने वार्ड की महिलाओं को बताया कि आज आपके सकारात्मक प्रयास की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। इससे अन्य 20 वार्डों को भी ऐसा करने की सीख मिलेगी।

अमर उजाला में वार्ड-21 से जुड़ी जो सकारात्मक खबर प्रकाशित हुई है, उसकी जानकारी टीम ने शनिवार को वार्ड में जाकर लोगों को दी है। इससे वार्डवासियों का मनोबल बढ़ा है और उन्होंने इस व्यवस्था को लगातार जारी रखने का वादा किया है। -राजेश कुमार, सीएसआई, नगर परिषद

इस पहल के लिए सभी वार्डवासी बधाई के पात्र हैं। अमर उजाला समाचार पत्र के खबर प्रकाशित करने से वार्डवासियों को और प्रेरणा मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी हर घर से गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग निस्तारण हो। -मंजू पहल, पार्षद, वार्ड-21

[ad_2]
Charkhi Dadri: वार्ड-21 वालों… गीले और सूखे कचरे का सही निस्तारण करने पर शहर में छा गए आप

Karnal News: कम दाम पर खरीदा धान, लगाया जाम Latest Haryana News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: अपने भीतर की बुराई मारने का अवसर न चूकें Politics & News