in

Chandigarh Weather: डेढ़ घंटे में 29 एमएम बारिश… आज भी येलो अलर्ट, तस्वीरों में देखें चंडीगढ़ का हाल Chandigarh News Updates

Chandigarh Weather: डेढ़ घंटे में 29 एमएम बारिश… आज भी येलो अलर्ट, तस्वीरों में देखें चंडीगढ़ का हाल Chandigarh News Updates

[ad_1]


रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर झमाझम बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इससे कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शाम पांच बजे शुरू हुई तेज बारिश ने करीब डेढ़ घंटे में 29 मिमी का आंकड़ा छू लिया। यह इस साल अगस्त के महीने में अब तक की सबसे अधिक बारिश है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

तेज बारिश के कारण शहर के प्रमुख चौकों, लाइट पॉइंट और सड़कों पर यातायात थम गया। ट्रिब्यून चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, मनीमाजरा और फर्नीचर मार्केट चौक जैसे इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। आईएसबीटी-43 व 17 पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि त्योहार के कारण यहां पहले से ही भीड़ थी।




Trending Videos

Heavy rain in Chandigarh yellow alert today weather news


रक्षाबंधन के पर्व पर शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 और सेक्टर-43 बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही बहनें अपने भाइयों से मिलने के लिए विभिन्न रूटों पर जाने वालीं बसों के इंतजार में अड्डों पर पहुंच गईं। इस कारण बस स्टैंड परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई।


Heavy rain in Chandigarh yellow alert today weather news


सेक्टर-17 से हरियाणा और दिल्ली की ओर जाने वालीं बसों के काउंटरों पर लंबी लाइनें देखने को मिलीं। वहीं, सेक्टर-43 बस अड्डे से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू की ओर जाने वालीं बसों के लिए यात्रियों की भीड़ देखी गई। सुबह सात बजे चंडीगढ़-शाहतलाई मार्ग पर चलने वाली बसों भी यात्रियों को बैठने की सीट नहीं मिली।


Heavy rain in Chandigarh yellow alert today weather news


महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। इस कारण दोपहर तक हरियाणा रोडवेज की बसों में भारी भीड़ देखी गई। सेक्टर-43 बस स्टैंड के रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि महिला यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना ज्यादा रही। परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई गईं, लेकिन दोपहर तक वह भी नाकाफी साबित हुईं। यात्रियों को बसों के इंतजार में घंटों खड़े रहना पड़ा, जिससे नाराजगी भी देखने को मिली।


Heavy rain in Chandigarh yellow alert today weather news


इन कारणों से बसों में भीड़ व सड़कों पर ट्रैफिक

शुक्रवार को बसों में भीड़ और सड़कों पर ट्रैफिक दबाव ज्यादा होने का कारण वीकेंड और त्योहार का होना माना जा रहा है। इस कारण सेक्टर-43 और सेक्टर-17 के बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं के लिए फ्री सफर की सुविधा शुक्रवार दोपहर 12 बजे से लागू हो गई थी। ऐसे में शनिवार को और अधिक भीड़ से बचने के लिए काफी संख्या में महिलाएं एक दिन पहले ही सफर करना उचित समझा। शनिवार को राखी की छुट्टी होने, यूटी के सरकारी कार्यालयों और बैंकों में शनिवार को अवकाश होने के कारण अधिकांश कर्मचारी शुक्रवार दोपहर को ही अपने घरों के लिए वाहनों से निकल गए, जिससे सड़कों पर भारी ट्रैफिक हो गया।


[ad_2]
Chandigarh Weather: डेढ़ घंटे में 29 एमएम बारिश… आज भी येलो अलर्ट, तस्वीरों में देखें चंडीगढ़ का हाल

Sirsa News: शेरांवाली नहर टूटी, 20 एकड़ में फसल डूबी Latest Haryana News

Sirsa News: शेरांवाली नहर टूटी, 20 एकड़ में फसल डूबी Latest Haryana News

Rewari News: कबड्डी स्पर्धा में रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी की टीम रही विजेता  Latest Haryana News

Rewari News: कबड्डी स्पर्धा में रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी की टीम रही विजेता Latest Haryana News