[ad_1]
रक्षाबंधन के पर्व पर शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 और सेक्टर-43 बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही बहनें अपने भाइयों से मिलने के लिए विभिन्न रूटों पर जाने वालीं बसों के इंतजार में अड्डों पर पहुंच गईं। इस कारण बस स्टैंड परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई।
सेक्टर-17 से हरियाणा और दिल्ली की ओर जाने वालीं बसों के काउंटरों पर लंबी लाइनें देखने को मिलीं। वहीं, सेक्टर-43 बस अड्डे से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू की ओर जाने वालीं बसों के लिए यात्रियों की भीड़ देखी गई। सुबह सात बजे चंडीगढ़-शाहतलाई मार्ग पर चलने वाली बसों भी यात्रियों को बैठने की सीट नहीं मिली।
महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। इस कारण दोपहर तक हरियाणा रोडवेज की बसों में भारी भीड़ देखी गई। सेक्टर-43 बस स्टैंड के रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि महिला यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना ज्यादा रही। परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई गईं, लेकिन दोपहर तक वह भी नाकाफी साबित हुईं। यात्रियों को बसों के इंतजार में घंटों खड़े रहना पड़ा, जिससे नाराजगी भी देखने को मिली।
[ad_2]
Chandigarh Weather: डेढ़ घंटे में 29 एमएम बारिश… आज भी येलो अलर्ट, तस्वीरों में देखें चंडीगढ़ का हाल



