[ad_1]
चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम ने करवट ले ली। सुबह से ही शहर के कई इलाकों में बादलों का डेरा बना रहा और कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला सहित आसपास के इलाकों में अगले दो से तीन घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है।
मंगलवार सुबह बदले मौसम के कारण तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। हालांकि तेज हवाओं और बारिश की वजह से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खुले स्थानों में रहने से बचने और वाहन चलाते समय सतर्कता रखने की अपील की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर रुक रुक कर जारी रह सकता है।
[ad_2]
Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में बादलों का डेरा, तेज हवा के साथ बारिश के आसार


