in

Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में आज हो सकती है हल्की बारिश, सीजन में अभी तक 457 MM वर्षा, सुबह से छाए बादल Chandigarh News Updates

Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में आज हो सकती है हल्की बारिश, सीजन में अभी तक 457 MM वर्षा, सुबह से छाए बादल Chandigarh News Updates



चंडीगढ़ में बरसात (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद

विस्तार


सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में रविवार को तेज बरसात के बाद सोमवार सूखा बीता। वहीं आज (मंगलवार) शहर में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली) में वर्षा की संभावना जताई है। शहर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। पंचकूला में नौ बजे के करीब धूप निकली। 

Trending Videos

शहर में रविवार को 129 एमएम बारिश हुई थी। सोमवार पूरा दिन हल्की धूप निकली। हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। इसकी वजह से सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार-मंगलवार रात का तापमापन 27.3 डिग्री रहा।

मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को भी शहर के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

सोमवार को सुबह 8:30 बजे से मंगलवार सुबह 8:30 के बीच 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। है। सीजन में 1 जून से लेकर अब तक 457 एमएम बारिश हो चुकी है। हालांकि यह सामान्य से करीब 17 फीसदी कम है।


Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में आज हो सकती है हल्की बारिश, सीजन में अभी तक 457 MM वर्षा, सुबह से छाए बादल

ट्रम्प का दावा- कमला हैरिस की रैलियों में नकली भीड़:  AI का इस्तेमाल कर ज्यादा लोग दिखाए; न्याय विभाग पर केस करेंगे पूर्व राष्ट्रपति Today World News

ट्रम्प का दावा- कमला हैरिस की रैलियों में नकली भीड़: AI का इस्तेमाल कर ज्यादा लोग दिखाए; न्याय विभाग पर केस करेंगे पूर्व राष्ट्रपति Today World News

अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ी विदेशी सिगरेट:  शारजाह से यात्री साथ ले आया 25 हजार पीस; कस्टम विभाग ने जब्त कर कार्रवाई शुरू की – Amritsar News Today World News

अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ी विदेशी सिगरेट: शारजाह से यात्री साथ ले आया 25 हजार पीस; कस्टम विभाग ने जब्त कर कार्रवाई शुरू की – Amritsar News Today World News