in

Chandigarh Sports: पीयू में सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप, चंडीगढ़ की लड़कियों ने हिमाचल को दी पटखनी Chandigarh News Updates

Chandigarh Sports: पीयू में सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप, चंडीगढ़ की लड़कियों ने हिमाचल को दी पटखनी Chandigarh News Updates

[ad_1]


पीयू में चल रही खो-खो प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


#

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में चंडीगढ़ और हरियाणा की गर्ल्स टीम, लड़कों में दिल्ली और हरियाणा की टीम फाइनल में पहुंच गई है। चंडीगढ़ गर्ल्स की टीम ने हिमाचल की लड़कियों को कड़ी टक्कर देते 14 अंक हासिल कर जीत हासिल की है। इस मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीता और डिफेंस करने का निर्णय लिया। चंडीगढ़ ने अपनी पारी में अटैक करते हुए 18 अंक अर्जित किए जबकि दूसरी पारी में हिमाचल ने अटैक करते हुए 4 अंक बनाए। इस जीत के साथ चंडीगढ़ ने यह मुकाबला 14 अंकों से जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

Trending Videos

वहीं गर्ल्स के सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 6 पॉइंट्स से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बॉयज में दिल्ली का मुकाबला तमिलनाडु के साथ मुकाबला रोचक रहा। इस मुकाबले को दिल्ली ने 1 अंक से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली। बॉयज के लिए चंडीगढ़ और हरियाणा के मुकाबले में हरियाणा ने चंडीगढ़ को दो पॉइंट्स से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली।

खो-खो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी, परमजीत सिंह राजपूत ने बताया कि 7 जनवरी को फाइनल में पहुंची टीमों का मुकाबला होगा। इनमें लड़के और लड़कियों की विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य खो-खो खेल को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। साथ ही, खिलाड़ियों में टीम भावना और खेल कौशल को निखारना भी हमारा लक्ष्य है।

[ad_2]
Chandigarh Sports: पीयू में सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप, चंडीगढ़ की लड़कियों ने हिमाचल को दी पटखनी

#
दिल्लीवालों के फायदे की बात! चुनाव से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान.. Politics & News

दिल्लीवालों के फायदे की बात! चुनाव से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान.. Politics & News

Ambala News: उपकरणों का अभाव, मरहम पट्टी तक सिमटे सीएचसी Latest Haryana News

Ambala News: उपकरणों का अभाव, मरहम पट्टी तक सिमटे सीएचसी Latest Haryana News