{“_id”:”67b72400d269a462e608bfb7″,”slug”:”rose-festival-start-from-21-feb-musical-night-kuldeep-sharma-monali-thakur-and-gurdas-mann-2025-02-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh Rose Festival: तीन दिन रहेगी धूम, म्यूजिकल नाइट में आ रहे ये सिंगर, यहां देंखे कार्यक्रम का शेड्यूल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चंडीगढ़ का 53वां तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल 21 फरवरी से शुरू हो रहा है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन सेक्टर-16 के रोज गार्डन और सेक्टर-10 लेजर वैली में रोज फेस्टिवल की धूम रहेगी। तीनों दिन रात को म्यूजिकल नाइट का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा, बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर और पंजाबी गायक गुरदास मान आ रहे हैं।
Trending Videos
लोग न केवल रंग-बिरंगे गुलाबों की खूबसूरती का आनंद लेंगे, बल्कि क्यूआर कोड स्कैन कर उनके बारे में जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। फेस्टिवल का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया करेंगे। हालांकि, वित्तीय संकट के चलते इस बार न तो प्रतियोगिताओं में कैश पुरस्कार दिए जाएंगे और न ही हेलिकॉप्टर राइड व लाइट एंड साउंड शो होगा।
निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस बार खास बात यह है कि यह जीरो बजट फेस्टिवल होगा, जिसमें सभी कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं को पहली बार प्रायोजकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज, बैंड की धुनों और विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों के साथ सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। फूलों की सजावट भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। फेस्ट में तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रमुख कलाकारों की ओर से मनोरंजक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। निगम के सूचनात्मक स्टॉल, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के स्टॉल, गेम जोन, फूड कोर्ट, ओपन मार्केट और ग्राउंड परफॉर्मेंस भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि इस बार भी पिछले वर्षों की तरह विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कट फ्लावर अरेंजमेंट और बोनसाई डिस्प्ले भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
[ad_2]
Chandigarh Rose Festival: तीन दिन रहेगी धूम, म्यूजिकल नाइट में आ रहे ये सिंगर, यहां देंखे कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल