{“_id”:”67d79d61c1c22528c7067f84″,”slug”:”chandigarh-police-men-making-name-in-sports-2025-03-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh Police: ड्यूटी के साथ-साथ खेलों में नाम रोशन कर रहे पुलिसकर्मी, अंतराष्ट्रीय स्तर पर जीते कई मेडल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बॉक्सिंग की उपलध्यिों के चलते 29 साल की रीना को प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल बनाया गया था। दो बच्चों की मां रीना मुक्केबाजी में अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं के 25 पदक जीत चुकी हैं, जिसमें 15 स्वर्ण पदक हैं।
सचिन खत्री, हरिंदर सेखों – फोटो : संवाद
विस्तार
चंडीगढ़ पुलिस विभाग में ड्यूटी के साथ साथ मुलाजिमों ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर चंडीगढ़ पुलिस का नाम रोशन किया है। इंस्पेक्टर बदलदेव और हरिंदर सेखों ने वर्ल्ड बॉडिबिल्डंग में विदेश में तिरंगा लहराकर भारत के साथ साथ चंडीगढ़ पुलिस का नाम खेल में भी कई गुण ऊंचा कर दिया है। इसके अलावा सिपाही और हवलदार रैंक के मुलाजिमों ने बॉक्सिंग, कुशती, योग और प्रवतारोहण में चंडीगढ़ पुलिस का मान बढ़ाया है।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh Police: ड्यूटी के साथ-साथ खेलों में नाम रोशन कर रहे पुलिसकर्मी, अंतराष्ट्रीय स्तर पर जीते कई मेडल