in

Chandigarh News: 1.80 करोड़ की ठगी के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार Chandigarh News Updates

Chandigarh News: 1.80 करोड़ की ठगी के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार Chandigarh News Updates

[ad_1]


Trending Videos



चंडीगढ़। 1.80 करोड़ की ठगी के मामले में सेक्टर-17 थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुशलदीप कौर उर्फ तरणदीप कौर (32) निवासी हाउस नंबर 4556-ए एमआईजी सुपर सेक्टर 70, मोहाली के रूप में हुई। पुलिस ने इस पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें 11 अगस्त को अमित अरोड़ा उर्फ रचित बजाज (43) फ्लैट नंबर-401 टॉवर नंबर 2 ईडन सोसाइटी मोहाली और विकास शर्मा (32) को फ्लैट नंबर 601 पूर्वा अपार्टमेंट सेक्टर-88 मोहाली शामिल हैं। पुलिस को जांच में पता चला था कि अमित अरोड़ा के अलग-अलग पहचान वाले दो पासपोर्ट भी है जो पुलिस ने बरामद भी कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने 30 जून को मामला दर्ज किया गया था, जिसमें लवप्रीत कौर और 15 सह शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी विकास शर्मा, तरणदीप कौर और अमित अरोड़ा ने छात्र वीजा दिलाने के नाम पर 1.80 करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपियों ने शिकायतकर्ताओं को फर्जी ऑफर लेटर भी जारी किए थे। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि वर्तमान मामले के अलावा उपरोक्त आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ चार अतिरिक्त मामले भी दर्ज किए हैं। कुल मिलाकर लगभग छह करोड़ रुपये के करीब धोखाधड़ी की है। पुलिस ने इनको पकड़कर आगे की जांच भी शुरू कर दी है।

Trending Videos

[ad_2]
Chandigarh News: 1.80 करोड़ की ठगी के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Kurukshetra News: जिले के 34 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई संपन्न हुई सामान्य पात्रता परीक्षा Latest Haryana News

Kurukshetra News: जिले के 34 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई संपन्न हुई सामान्य पात्रता परीक्षा Latest Haryana News

Chandigarh News: घर से 13 वाटर टैप, दो शावर और दो गैस बर्नर चोरी Chandigarh News Updates

Chandigarh News: घर से 13 वाटर टैप, दो शावर और दो गैस बर्नर चोरी Chandigarh News Updates