in

Chandigarh News: हर शॉट के साथ बढ़ती गई रूस-यूक्रेन की दोस्ती Chandigarh News Updates

Chandigarh News: हर शॉट के साथ बढ़ती गई रूस-यूक्रेन की दोस्ती Chandigarh News Updates

[ad_1]

With every shot, the friendship between Russia and Ukraine grew



चंडीगढ़। रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध ने दुनियाभर में तनाव का माहौल बनाया है लेकिन खेल के मैदान पर एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। चंडीगढ़ सेक्टर-10 के लॉन टेनिस स्टेडियम (सीएलटीए) में चल रहे वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स टूर्नामेंट के दौरान रूस और यूक्रेन के खिलाड़ियों के बीच का मैच खास बन गया।

Trending Videos

मैच के दौरान जब रूसी खिलाड़ी ने बेहतरीन शॉट लगाया तो यूक्रेनी समर्थकों ने तालियों से उसका हौसला बढ़ाया। वहीं, जब यूक्रेनी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया तो रूसी कोच ने उसकी सराहना में सिर हिलाया। खेल के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच आपसी सम्मान और खेल भावना का ऐसा उदाहरण शायद ही कहीं और देखने को मिले। टेनिस कोर्ट पर इस दोस्ताना माहौल ने यह साबित कर दिया कि खेल की ताकत सीमाओं और संघर्षों से परे है। खिलाड़ियों ने साबित किया कि चाहे राजनीतिक और सैन्य परिस्थितियां कैसी भी हों, खेल हमेशा दिलों को जोड़ने का माध्यम बन सकता है।

यूक्रेन की खिलाड़ी विजेता घाेषित

बुधवार को सुबह युक्रेन की खिलाड़ी सुसकोवा अनटोनिया और रशिया की बेरेजीना पोलीना के बीच मुकाबला शुरू हुआ। यह मुकाबला रोमांचक तरीके से 3 घंटे 30 मिनट तक चला। लंबे समय तक चले मुकाबले में दोनों और से कोई भी खिलाड़ी हारने के मूड में नहीं दिख रहा था। पहला सेट वेरेजीना पोलीना ने 6-4 से जीता, दूसरा सेट सुसकोवा ने 6-2 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में जब स्कोर 2-0 चल रहा था। उसी समय मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैच से हटना पड़ा और यूक्रेन की खिलाड़ी को मैच में विजेता घोषित किया गया।

युद्ध बंद होना चाहिए

इसी बीच वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स टूर्नामेंट के दौरान मुकाबलों में हिस्सा लेने पहुंची यूक्रेन की महिला खिलाड़ी सुसकोवा अनटोनिया ने कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं हा सकता है। इससे दोनों और से जानमाल का नुकसान हो रहा है और समझाएं बढ़ती ही जाती हैं। हम जीतने के बाद और एक दूसरे खिलाड़ियों को उनकी खेल शेली के साथ उनके प्रयासों की भी सराहना करते हैं।

खेलों के जरिये बढ़ा भाईचारा

वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स टूर्नामेंट खेलने पहुंचे रशिया खिलाड़ियों के कोच और रशियार अकादमी के कोच मस्कीम दोस्तोव जो खुद भी टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं, ने बातचीत में बताया कि हमारा मकसद खेलों के जरिए भाईचारे को बढ़ाते रहना है, हमें युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है। हम तो यहीं चाहते है कि खिलाड़ी हमेशा अच्छे संबंधों के साथ मैदान पर उतरें। मैदान पर हमें केवल प्रतिद्वंद्वीयों की तरह ही खेलना चाहिए।

#

[ad_2]
Chandigarh News: हर शॉट के साथ बढ़ती गई रूस-यूक्रेन की दोस्ती

Chandigarh News: आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा संकट चतुर्थी तिथि का प्रवेश Chandigarh News Updates

Chandigarh News: आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा संकट चतुर्थी तिथि का प्रवेश Chandigarh News Updates

Karnal News: एसजीएफआई की ओर से होंगे लड़कियों के क्रिकेट मैच Latest Haryana News

Karnal News: एसजीएफआई की ओर से होंगे लड़कियों के क्रिकेट मैच Latest Haryana News