in

Chandigarh News: हरसिमरत की जयशंकर से अपील- यूएई सरकार को सिखों के पांच ककारों के बारे में जागरूक किया जाए Chandigarh News Updates

Chandigarh News: हरसिमरत की जयशंकर से अपील- यूएई सरकार को सिखों के पांच ककारों के बारे में जागरूक किया जाए Chandigarh News Updates

[ad_1]

अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता व बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने शनिवार को विदेश मंत्री डाॅ. जयशंकर से अपील की है कि वे संयुक्त अरब अमीरात सरकार से बातचीत शुरू करें, ताकि सिखों को पांच ककारों और विशेष रूप से किरपाण और कटार के धार्मिक महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके। वहां सिखों को बिना किसी डर या प्रतिबंध के अपने धर्म का पालन करने की अनुमति मिल सके।

विदेश मंत्री को लिखे पत्र में बठिंडा सांसद ने कहा कि वह यूएई में भारतीय दूतावास की ओर से हाल ही में जारी किए गए परामर्श के मद्देनजर यह अपील कर रही हैं, जिसमें भारतीयों को यूएई के दंड कानून अनुच्छेद 405 के मद्देनजर देश की यात्रा के दौरान धारदार वस्तुओं को साथ न लाने का निर्देश दिया गया है। इस कदम से सिख यात्रियों और वहां के रहने वालों को गहरी परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सिखों को हिरासत में लेने और उनसे किरपाण और कटार उतारने के लिए मजबूर किए जाने के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने हाल ही में आबू धाबी में किरपाण और पगड़ी पहनने के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने के मामले का भी हवाला दिया। हरसिमरत ने एस. जयशंकर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रतिनिधियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल यूएई भेजने का भी अनुरोध किया है।

[ad_2]
Chandigarh News: हरसिमरत की जयशंकर से अपील- यूएई सरकार को सिखों के पांच ककारों के बारे में जागरूक किया जाए

ट्रम्प से विवाद, मस्क नई पार्टी बना सकते हैं:  पोल में 80% लोगों का समर्थन; रूसी नेता बोले- जरूरत पड़ी तो इलॉन को शरण देंगे Today World News

ट्रम्प से विवाद, मस्क नई पार्टी बना सकते हैं: पोल में 80% लोगों का समर्थन; रूसी नेता बोले- जरूरत पड़ी तो इलॉन को शरण देंगे Today World News

Federal judge approves .8B settlement, paving way for U.S. colleges to pay athletes millions Today World News

Federal judge approves $2.8B settlement, paving way for U.S. colleges to pay athletes millions Today World News