[ad_1]
-शादी समारोह में जेवरात से भरा बैग चोरी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी
थाना सदर पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। एसएचओ इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और कई संभावित थ्योरियों पर काम किया जा रहा है। बरात अमृतसर से आई हुई थी और समारोह के दौरान ही चोरी की वारदात हुई। पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोर का पता लगाया जाएगा और चोरी किया गया बैग बरामद करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस घटना ने समारोह में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मचा दी और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और हर पहलू पर ध्यान देते हुए कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Chandigarh News: सुनार की बेटी की शादी में चालीस तोले सोना और चार लाख नकदी चोरी

