in

Chandigarh News: सस्ता आईफोन दिलाने का झांसा दे 8.99 लाख ठगे Chandigarh News Updates

Chandigarh News: सस्ता आईफोन दिलाने का झांसा दे 8.99 लाख ठगे Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़। इंस्टाग्राम पर सस्ता आईफोन दिलाने का लालच देकर सेक्टर-41ए निवासी एक व्यक्ति से 8.99 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। यह मामला तीन महीने पहले का है। अब इस मामले में साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos

#

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-41 निवासी दर्शप्रीत सिंह ने बताया कि 28 सितंबर 2024 को उसे गुरजिंदर कम्युनिकेशन नामक एक अकाउंट पर इंस्टाग्राम के जरिये मोबाइल फोन पर छूट के बारे में पता चला। उसके वीडियो में मोबाइल नंबर मिलने पर उसने उस नंबर पर फोन किया। उसकी हिमांशु से 30 सितंबर से लगातार बात हो रही थी। उसने उसी तारीख को मोबाइल बुकिंग के लिए पांच हजार का भुगतान करने के लिए कहा। दर्शप्रीत ने गूगल-पे के जरिये भुगतान कर दिया। बाद में उसने स्लॉट बुक करने के लिए 30 सितंबर को फिर से पांच हजार रुपये ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद उसे एक्टिवेशन के लिए 13 हजार का भुगतान करने के लिए कहा। कुछ दिनों तक उसे अलग-अलग किस्तों में पैसे भेजने के लिए कहा। ठगों ने कहा कि एक्टिवेशन शुरू करने में कुछ समस्या आ रही है। कुछ दिन बाद ठगों ने उसे व्हाट्सएप पर एक और नंबर दिया, जिस पर उसकी सचिन नामक व्यक्ति से बात हुई। उसने भी उसे पैसे भेजने के लिए कहा। हालांकि, कुछ समय बाद दर्शप्रीत सिंह ने फोन नहीं खरीदने की बात कहते हुए पैसे वापस मांगे। उन्होंने उसे 15 नवंबर 2024 को 50 हजार रुपये भेजे। बकाया राशि भेजने के लिए उन्होंने उससे फिर से 50 हजार भेजने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो ठगों ने मोबाइल नंबर बंद कर दिए।

[ad_2]
Chandigarh News: सस्ता आईफोन दिलाने का झांसा दे 8.99 लाख ठगे

SEBI ने सरकार को वोडाफोन आइडिया के शेयरहोल्डरों के लिए ओपन ऑफर से दी छूट, जानें डिटेल – India TV Hindi Business News & Hub

SEBI ने सरकार को वोडाफोन आइडिया के शेयरहोल्डरों के लिए ओपन ऑफर से दी छूट, जानें डिटेल – India TV Hindi Business News & Hub

Chandigarh News: कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक का प्लेटफार्म व थानेसर स्टेशन सितंबर तक होगा तैयार Chandigarh News Updates

Chandigarh News: कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक का प्लेटफार्म व थानेसर स्टेशन सितंबर तक होगा तैयार Chandigarh News Updates