Chandigarh News: सशक्त नारी पुरस्कार से 40 महिलाओं का बढ़ाया मान


मनीमाजरा। प्रीति अरोड़ा एंटरटेनमेंट और संत कबीर फाउंडेशन द्वारा रविवार को सशक्त नारी पुरस्कार का आयोजन किया गया। इसमें उन 40 महिलाओं को सम्मानित किया किया जिन्होंने समाज को आइना दिखाया है।आयोजक प्रीति अरोड़ा ने कहा कि उनकी संस्था और संत कबीर फाउंडेशन उस जज्बे को सलाम करती है। इस आयोजन में दिल्ली की सराह को आयरन लेडी का अवार्ड दिया गया। इनके अलावा सुपर्णा सचदेव को गोल्डन लेडी, सीमा ठाकुर को ग्लैमरस लेडी, मोनिका बट्ट को सोशल वर्कर ऑफ द ईयर का अवार्ड, मधु बाला और नीरज को बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर, नीलिमा अरोड़ा मोस्ट इंस्पायरिंग वुमन, प्रीति वालिया को इंस्पायरिंग वुमन, गीतू जैन को ब्यूटीफुल लेडी, डॉ. विनती को बेस्ट डॉक्टर, ऋतु सिंह को बेस्ट काउंसलर, भूपिंदर मान को समाज सेविका, गुरबल कौर को आउटस्टेंडिंग वुमन, बेबी अमायरा को सेलिब्रिटी किड, महक बावा को बेस्ट मम्मी, परमजीत ग्रेवल को समाजसेविका और निम्मी सुनीता गर्ग को समाजसेविका का अवार्ड दिया गया। इनके अलावा अंजू भाटिया मोस्ट इंस्पायरिंग वुमन ऑफ द ईयर, डिंपल परमार ऋतु धीमान कविता अरोड़ा चुग और मोनिका भट्ट को भी समाज सेविका और सुमन देवी को ब्रेव लेडी का अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका आशा कहलों ने शिरकत की। प्रीति अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम स्पेशल गेस्ट में अंशुल ज्वेलर्स की मालिक गीतू वर्मा, नगर निगम की पूर्व मेयर सरबजीत कौर और वार्ड नंबर चार की पार्षद सुमन अमित शर्मा ने भी शिकरत की ।

.


What do you think?

Kaithal News: बस सुविधा न होने से पांच किमी पैदल चलना बना मजबूरी

Hisar: छात्र रवि की हत्या के मामले में आठ पर केस दर्ज, दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस