[ad_1]
जीरकपुर। शहर में सफाई और सुरक्षा को ध्यान में रखकर अब लोगों ने शहर के अन्य इलाकों में बनी झुग्गियों को भी हटाने की मांग तेज कर दी है। एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के नजदीक बनी झुग्गियों को हटाने के बाद यह मामला उठने लगा है। नगर परिषद की टीम ने पिछले दिनों इस काम को अंजाम दिया था। एयरफोर्स स्टेशन के आसपास लंबे समय से झुग्गियां बनी हुई थीं।
इस कारण सुरक्षा एजेंसियों को चिंता बनी रहती थी। कई बार स्थानीय प्रशासन और एयरफोर्स अधिकारियों ने इन झुग्गियों को सुरक्षा के लिहाज से खतरा बताया था। आखिरकार नगर परिषद ने कार्रवाई कर इन झुग्गियों को हटाया। लोगों का कहना है कि शहर के अन्य हिस्सों जैसे हाई ग्राउंड रोड, पीर मुछल्ला, गांव दयालपुरा में भी झुग्गियां तेजी से बढ़ रही हैं। इनसे न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वच्छता और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी असर पड़ता है।
स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि नगर परिषद नियमित रूप से ऐसे अतिक्रमणों पर कार्रवाई करे ताकि शहर को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखा जा सके।लोगों का मानना है कि यदि नगर परिषद इसी तरह दृढ़ता से काम करती रही तो शहर को अवैध झुग्गियों से मुक्त किया जा सकेगा और नागरिकों को बेहतर माहौल मिलेगा।
नहीं की है कोई वेरिफिकेशन
हाई ग्राउंड रोड पर हवाई अड्डे के नजदीक दो जगह पर अवैध झुग्गियां कई वर्षों से बनी हुई हैं। यहां बहुत से प्रवासी किराए पर रह रहे हैं। इन प्रवासी लोगों की जमीन मालिक ने कोई पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाई है। हाई लैंड पार्क हाई राइज सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव कक्कड़ और अन्य लोगों ने यहां से सभी झुग्गियों को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोग क्षेत्र में बहुत गंदगी फैलाते हैं। इन झुग्गियों में बिजली भी चल रही है जिसकी भी जांच होनी चाहिए।
हम हाई ग्राउंड रोड और गांव दयालपुरा में बनी झुग्गियों के जमीन के मालिकों को आज तीन दिन के भीतर अपने स्तर पर हटाने के लिए नोटिस निकाल रहे हैं। अगर तीन दिन में जमीन के मालिकों ने यहां पर बनी हुई झुग्गियों को न हटाया तो जेसीबी की मदद से इन सभी झुग्गियों को हटा दिया जाएगा। -अशोक कुमार, इंस्पेक्टर, नगर परिषद जीरकपुर।
[ad_2]
Chandigarh News: सफाई और सुरक्षा के लिए शहर से झुग्गियां हटाने की उठी मांग

