{“_id”:”67ddcccdd72b0f0e9e046637″,”slug”:”sanatan-triveni-mahotsav-will-be-held-tomorrow-at-law-bhawan-sector-37-chandigarh-news-c-16-pkl1091-663216-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: सनातन त्रिवेणी महोत्सव कल लॉ भवन सेक्टर-37 में होगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
चंडीगढ़। श्रीमद्भागवत, श्रीमद् गीता एवं श्री रामायण पर सनातन त्रिवेणी महोत्सव 23 मार्च को लॉ भवन सेक्टर-37 ए में होगा। इसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के अध्यक्ष अरविंद मोदगिल एवं हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा करवाया जा रहा है। सनातन त्रिवेणी महोत्सव के मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब सिंह कटारिया होंगे। षष्ठपीठाधीश्वर प. पू. गोस्वामी 108 श्री द्वारकेशलाल महाराज जन मानस को सनातन त्रिवेणी विषय पर अपने ओजस्वी प्रवचन देंगे।