{“_id”:”696a51ef78e266c134003d79″,”slug”:”the-young-man-publicly-apologized-for-spitting-at-sri-harmandir-sahib-chandigarh-news-c-59-1-asr1001-116211-2026-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: श्री हरिमंदिर साहिब में कुल्ला करने पर युवक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब में पवित्र सरोवर में कुल्ला करते हुए युवक का वीडियो वायरल होने के बाद उसने सिख समुदाय से सार्वजनिक माफी मांग ली है। युवक ने एक नया वीडियो जारी कर कहा कि वह तीन दिन पहले हरिमंदिर साहिब गया था और बचपन से उसका सपना था यहां आना। युवक ने बताया कि उसने सरोवर में मुंह धोते समय पानी गिर गया उसे मर्यादा का पता नहीं था। उसने पंजाबी और सिख भाईयों से माफी मांगी और कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करता है। वह स्वयं भी हरिमंदिर आकर माफी मांगेगा। युवक की इस माफी को स्थानीय समुदाय ने स्वीकार किया है और मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: श्री हरिमंदिर साहिब में कुल्ला करने पर युवक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी