{“_id”:”694849acb4b7ffacdf00985d”,”slug”:”citys-dishank-reached-the-top-position-with-his-brilliant-performance-chandigarh-news-c-16-pkl1049-903180-2025-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: शहर के दिशांत शानदार खेल के साथ टॉप पोजीशन पर पहुंचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। 16 वीं चंडीगढ़ चेस अकादमी ओपन एंड चिल्ड्रन प्राइज मनी चेस प्राइज मनी चेस फेस्टिवल के मुकाबलों का आयोजन आईटी पार्क के डीएलएफ सिटी सेंटर पर किया जा रहा रहा है। चैंपियनशिप के दूसरे दिन चंडीगढ़ के दिशांत बंसल 5.5 अंक लेकर टॉप पोजीशन पर बने हुए हैं। अमितेेज कालिया कुल 5 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है। पंजाब के नरेन गुप्ता और चंडीगढ़ के शशांक कुल 4.5- 4.5 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। हरियाणा के कृष कुल 4 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। दिल्ली के भाव्या सेठ 3.5 अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: शहर के दिशांत शानदार खेल के साथ टॉप पोजीशन पर पहुंचे