in

Chandigarh News: विधानसभा में गूंजा खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा बाहर बेअदबी व लैंड पूलिंग पर सरकार को घेरा Chandigarh News Updates

Chandigarh News: विधानसभा में गूंजा खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा
बाहर बेअदबी व लैंड पूलिंग पर सरकार को घेरा Chandigarh News Updates

[ad_1]

-बेअदबी पर सख्त सजा के लिए मान सरकार आज पेश करेगी बिल

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन वीरवार को सदन के अंदर खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा खूब गूंजा जबकि सदन के बाद विपक्ष ने सरकार को लैंड पूलिंग पॉलिसी और बेअदबी मामले में घेरा।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने अबोहर के कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या का मामला उठाया। बाजवा ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर सवाल उठाते हुए मान सरकार को प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर घेरा। बाजवा ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से संजय वर्मा को भी श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने की मांग की। जब स्पीकर संधवां ने अबोहर में कपड़ा व्यापारी की हत्या मामले में पंजाब पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की तो बाजवा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पुलिस की मुस्तैदी का तो पता नहीं लेकिन अबोहर के कपड़ा व्यापारी के साथ जो हुआ वह असहनीय है। बाजवा ने कहा कि कपड़ा व्यापारी 500 से 600 घरों का चूल्हा चला रहे थे। ऐसे व्यक्ति की हत्या निंदनीय है। बाजवा ने कहा कि गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई भाजपा शासित राज्य की जेल में बंद है। इस पर एक्शन होना चाहिए। महज 10 मिनट 40 सेकेंड तक चली विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में 45 से अधिक विधायक अनुपस्थित रहे।

बेअदबी कानून के ड्राफ्ट की कॉपी नहीं मिली: बाजवा

नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में मान सरकार को लैंड पूलिंग पॉलिसी और बेअदबी पर सख्त कानून के लिए शुक्रवार को लाए जाने वाले बिल पर घेरा। बाजवा ने कहा कि बेअदबी पर कानून बनाने के लिए सरकार जो बिल ला रही है, अब तक उन्हें उसके ड्राफ्ट की काॅपी नहीं मिली है। बाजवा ने कहा कि सरकार लैंड पूलिंग पॉलिसी के जरिये जबरन किसानों की जमीन ले रही है। नई नीति को सीएम मान ने मंजूरी देने से इन्कार कर दिया था। जब अफसर पॉलिसी को लेकर सीएम के पास गए तो उन्होंने फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए। फिर आप हाईकमान से जब आदेश आए तो सीएम को मजबूरन पॉलिसी को मंजूरी देनी पड़ी। इसके बाद सीएम ने सभी शहरी विकास प्राधिकरण का जिम्मा मुख्य सचिव के हाथों सौंपने के आदेश जारी कर दिए। बाजवा ने कहा कि मुख्य सचिव 2027 में दूसरी सरकार बनने के महज दो महीने के अंतराल में रिटायर हो जाएंगे। इस नीति के तहत जिन किसानों की जबरन जमीन ली जा रही है, उन्हें कौन-कहां ढूंढेगा।

गुजरात जेल में लॉरेंस बिश्नोई को क्यों पनाह दी जा रही: चीमा

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भाजपा पर गैंगस्टरों को बचाने और गैर-भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने का आरोप लगाया। चीमा ने कहा कि इस मामले में पंजाब से लेकर दिल्ली तक भाजपा के कई शीर्ष नेता पीड़ितों के साथ खड़े होने के बजाय आरोपियों का बचाव करते देखे गए। अबोहर के कारोबारी की हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ जब सख्त कार्रवाई की गई तो भाजपा के कई बड़े नेता घबराने लगे। चीमा ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात कौन ले गया और उसे वहां क्यों सुरक्षित रखा गया है? ऐसा लगता है कि भाजपा उसे बचा रही है। वहीं, इससे पहले सदन में मंत्री अमन अरोड़ा ने अहमदाबाद विमान हादसे में 260 यात्रियों के जान गंवाने पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करने की मांग की।

[ad_2]
Chandigarh News: विधानसभा में गूंजा खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा
बाहर बेअदबी व लैंड पूलिंग पर सरकार को घेरा

Ship attacked by Yemen’s Houthi rebels sinks in Red Sea, six of 25 aboard rescued Today World News

Ship attacked by Yemen’s Houthi rebels sinks in Red Sea, six of 25 aboard rescued Today World News

PSG फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में:  रियल मैड्रिड को 4-0 से हराया, खिताबी मुकाबले में चेल्सी से होगा सामना Today Sports News

PSG फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में: रियल मैड्रिड को 4-0 से हराया, खिताबी मुकाबले में चेल्सी से होगा सामना Today Sports News