[ad_1]
चंडीगढ़। विदेश भेजने के नाम पर जीरकपुर की एक महिला से फर्जी वीजा देकर 48.59 लाख रुपये की ठगी हुई है। महिला की शिकायत पर सेक्टर-17 थाने में इमिग्रेशन कंपनी संचालक सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला बी4-303 माया गार्डन सिटी जीरकपुर निवासी ने बताया कि उसने प्लेनेट ओवरसीज इमिग्रेशन कंपनी के जरिए विदेश जाने के लिए फाइल लगाई थी। इसकी एवज में उससे कंपनी संचालकों ने 48.59 लाख रुपये भी लिए। कंपनी संचालकों ने उसे फर्जी वीजा व फर्जी टिकट थमा दी। जब उसे इस फर्जीवाड़े के बारे में पता चला तो उसने कंपनी संचालकों से अपने दिए गए पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके आधार पर अब प्लेनेट ओवरसीज, एससीओ नंबर 1130 सेक्टर-22/बी के निदेशक गुरविंदर सिंह और अन्य के खिलाफ सेक्टर-17 थाने में मामला दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Chandigarh News: विदेश भेजने के नाम पर महिला को फर्जी वीजा देकर ठगे 48.59 लाख