चंडीगढ़। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने फिरोजपुर निवासी और उसके साथियों को विदेश भेजने के नाम पर 17.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में इमिग्रेशन कंपनी के मालिक और अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपी अनुभव गर्ग वर्ल्ड वॉक इमिग्रेशन और कंसल्टेंट का मालिक है।
Trending Videos
फिरोजपुर के मनिंदर सिंह ढिल्लों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनुभव गर्ग वर्ल्ड वॉक इमिग्रेशन और कंसल्टेंट के मालिक अनुभव और कंपनी के अन्य कुछ लोगों ने लक्समबर्ग का वर्क वीजा लगवाने के लिए उससे और उसके साथियों से 17.50 लाख रुपये लिए थे। लेकिन आरोपियों ने न तो वीजा लगवाया और न ही रुपये वापस किए। इसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Chandigarh News: वर्क वीजा लगवाने के नाम पर 17.50 लाख की ठगी