चंडीगढ़। शहर में पिछले एक साल में सबसे अधिक मामले विदेश भेजने के नाम पर ठगी के सामने आए हैं। इसी कड़ी में अब पुलिस ने सेक्टर-तीन और 34 थाने में लक्जमबर्ग और अजरबैजान में वर्क वीजा पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दो लोगों को 9.85 लाख रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पहले मामले में शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह निवासी गांव-नंगल खुर्द, जिला मानसा पंजाब ने बताया कि नवंबर-2024 में उसने फेसबुक पर स्टेटस वीजा ओवरसीज कंसलटेंसी कंपनी का विदेश भेजने से संबंधित विज्ञापन देखा था। उसने दिए नंबर पर बातचीत की तो उसे सेक्टर-8 स्थित ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया। यहां पहुंचने पर ऑफिस में संचालकों ने उसे कहा कि वह लक्जमबर्ग देश में उसे वर्क वीजा पर भेजे देंगे और वहां उसे नौकरी भी मिल जाएगी। इसके लिए उसका 3.25 लाख रुपये खर्च आए। उसने किस्तों में कंपनी को पैसे ट्रांसफर कर दिए जिसकी एवज में उसे एक वीजा दिया गया। जांच करने पर वह वीजा फर्जी निकला। उसने उसी नंबर पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ निकला और जब वह कंपनी ऑफिस में सेक्टर-8 पहुंचा तो यहां बताया गया कि यहां से कंपनी चली गई है।
लक्ष्मी ओवरसीज कंसल्टेंट कंपनी ने किया 6.60 लाख का फर्जीवाड़ा
दूसरे मामले में सेक्टर-34 थाने में पुलिस को दी गई शिकायत में कोठा नागार्जुन निवासी गांव-दम्मनपेट जिला राजन्ना सिरिसिला (तेलंगाना) ने बताया कि लक्ष्मी ओवरसीज कंसल्टेंट कंपनी को उसने अजरबैजान का वर्क वीजा लगवाने के लिए 6.60 लाख रुपये दिए थे। हालांकि कंपनी की ओर से उसका वीजा ही नहीं लगवाया गया और न ही बाद में उसके पैसे वापस किए। पुलिस ने कंपनी संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Chandigarh News: वर्क वीजा पर नौकरी का झांसा देकर लगाया 9.85 लाख का चूना, केस दर्ज