in

Chandigarh News: रुक-रुक कर पूरा दिन होती रही बूंदाबांदी, देर रात कुछ देर के लिए हुई तेज बारिश Chandigarh News Updates

Chandigarh News: रुक-रुक कर पूरा दिन होती रही बूंदाबांदी, देर रात कुछ देर के लिए हुई तेज बारिश Chandigarh News Updates

[ad_1]


बारिश से गुजरते वाहन।

चंडीगढ़। शहर में मंगलवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी होती रही। देर रात कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंडी हवाओं का अहसास हुआ। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।

Trending Videos

मंगलवार को दिन में बूंदाबांदी इतनी हल्की थी कि चंडीगढ़ मौसम केंद्र उसे ट्रेस नहीं कर सका। हालांकि, बादलों की आवाजाही पूरे दिन बनी रही और ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। रात में भी बादल बरसे, जिससे सुबह के समय ठंडक ज्यादा महसूस की गई। मौसम केंद्र के अनुसार शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हल्की बारिश और बादलों की वजह से दिनभर ठंडक बनी रही, हालांकि दोपहर के समय हल्की धूप भी निकली। मौसम केंद्र के अनुसार एक जनवरी से लेकर मंगलवार शाम 5:30 बजे तक शहर में कुल 24.6 एमएम बारिश हुई है। यह सामान्य से 37 फीसदी कम है। अब बुधवार को हल्के बादल छाने व बारिश होने की संभावना के बीच अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

आज भी बादल छाए रहने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते ठंडी हवाएं जारी रहेंगी, जिससे तापमान में हल्की गिरावट संभव है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक सर्दी के असर से राहत मिलने की संभावना कम है।

[ad_2]
Chandigarh News: रुक-रुक कर पूरा दिन होती रही बूंदाबांदी, देर रात कुछ देर के लिए हुई तेज बारिश

Kurukshetra News: श्री मारकंडेश्वर मंदिर में हुई रथ सप्तमी की पूजा Latest Haryana News

Kurukshetra News: श्री मारकंडेश्वर मंदिर में हुई रथ सप्तमी की पूजा Latest Haryana News

Chandigarh News: पार्षद पूनम ने नाम नहीं लिया वापस, अब ढींगरा हट सकते हैं पीछे Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पार्षद पूनम ने नाम नहीं लिया वापस, अब ढींगरा हट सकते हैं पीछे Chandigarh News Updates