[ad_1]
{“_id”:”680fd5fb4ff52d7ab005e15e”,”slug”:”i-will-spread-flowers-on-the-roads-when-ram-comes-to-my-house-but-the-devotees-rejoiced-chandigarh-news-c-16-pkl1043-695598-2025-04-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: राहों में फूल बिछाऊंगी जब राम मेरे घर आएंगे… पर झूमे भक्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। राहों में फूल बिछाऊंगी जब राम मेरे घर आएंगे… महिला संकीर्तन मंडली ने जब ये भजन पेश किया तो श्रद्धालु झूमने लगे। सेक्टर-37 के भगवान परशुराम भवन में सोमवार को गणेश पूजन किया गया। इसके बाद हवन का आयोजन हुआ।
इस दौरान महिला संकीर्तन मंडली ने जय तुलसी जय सियाराम जय जय लक्ष्मण जय हनुमान…, कहां रहती तुलसी, कहां रहते राम कहां रहते लक्ष्मण कहां हनुमान…, जय परशुराम भगवान, जय परशुराम भगवान… सहित एक से बढ़कर भजन पेश किए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। यह आयोजन भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर श्री ब्राह्मण सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तीसरे दिन हुआ।
श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के प्रधान यशपाल तिवारी ने बताया कि समारोह के दौरान गणेशादि देवताओं का पूजन और सामूहिक यज्ञ किया गया। श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ ने विशेष अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।
इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, इंस्पेक्टर चिरंजी लाल मोदगिल, श्री हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष भजन प्रकाश अरोड़ा, मुनिजी मंदिर सेक्टर-23 के पंडित दीपचंद शर्मा, पर्यावरण सेवक प्रभु नाथ शाही, सेक्टर-48 चंडीगढ़ मंदिर के प्रधान अजय कौशिक, संवाद थिएटर ग्रुप के निर्देशक मुकेश शर्मा, सह निर्देशक रजनी बजाज और पर्यावरण संवर्धन सहयोगी नरेश पुरी शामिल रहे। सभा के महासचिव अनिल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रसिद्ध भजन गायक हरीश शर्मा की ओर से श्री सुंदरकांड का पाठ होगा।
[ad_2]
Chandigarh News: राहों में फूल बिछाऊंगी जब राम मेरे घर आएंगे… पर झूमे भक्त


