{“_id”:”67e05dacc7c3557e7102485f”,”slug”:”grand-jagran-in-the-name-of-gogaji-in-raipur-rani-devotees-were-overwhelmed-chandigarh-news-c-87-1-spkl1029-120769-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: रायपुररानी में गोगा जी के नाम भव्य जागरण, श्रद्धालु हुए भावविभोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Updated Mon, 24 Mar 2025 12:44 AM IST
रायपुररानी। रायपुररानी के गोगा मेड़ी दरबार में श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के सम्मान में एक भव्य जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक दीपक कुमार ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में गोगा जी के भक्तों की भारी संख्या उमड़ी। जागरण में पंजाब के भजन गायक अमरेंद्र बॉबी ने अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने वातावरण को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। इसके अलावा गायक कपिल उर्फ बिन्नी और संजय नाथ एंड पार्टी ने अपनी संगीतमाला से सभी को मंत्रमुग्ध किया। उनके भजनों ने आयोजन में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार किया और उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भक्ति की भावना में लीन कर दिया। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान एक भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया और गोगा जाहरवीर के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: रायपुररानी में गोगा जी के नाम भव्य जागरण, श्रद्धालु हुए भावविभोर