[ad_1]
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग से मांगी गईं 225 कंपनियों में 70 कंपनियां राज्य में पहुंच चुकी हैं। इसमें सीआरपीएफ की 15 कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल की 10, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 15, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 10, सशस्त्र सीमा बल की 10 और रेलवे सुरक्षा बल की 10 कंपनियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा में सीधा भेजा है। अब 155 कंपनियां जम्मू व कश्मीर के पहले व दूसरे चरण के चुनाव के बाद 24 सितंबर तक राज्य में पहुंच जाएंगी। इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 25 कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल की 15, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 30, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 25, सशस्त्र सीमा बल की 35 और रेलवे सुरक्षा बल की 25 कंपनियां शामिल हैं। चुनाव बाद ईवीएम, स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए 30 कंपनियां राज्य में मतगणना पूरी होने तक तैनात रहेंगी। वहीं, 195 कंपनियां वापस चली जाएंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के मुताबिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने हरियाणा विधानसभा क्षेत्र चुनाव 2024 के लिए चुनाव का पर्व, प्रदेश का गर्व शीर्षक दिया है। केंद्रीय सशस्त्र बलों की टीमों का मुख्य कार्य चुनाव प्रक्रिया के दौरान फ्लैग मार्च कर मतदाताओं में सुरक्षित माहौल होने का विश्वास पैदा करना है। मतदान केंद्रों के आसपास आंतरिक सुरक्षा की निगरानी के लिए हरियाणा पुलिस, आईआरबी और होम गार्ड के जवानों की तैनाती रहेगी। संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की विशेष तैनाती रहेगी।
[ad_2]
Chandigarh News: राज्य में 70 कंपनियां पहुंची, जम्मू व कश्मीर चुनाव के बाद 195 की तैनाती