in

Chandigarh News: मेवात में 7197 करोड़ रुपये में 178 एकड़ जमीन पर लगेगा एलटीएल बैटरी उद्योग Chandigarh News Updates

Chandigarh News: मेवात में 7197 करोड़ रुपये में 178 एकड़ जमीन पर लगेगा एलटीएल बैटरी उद्योग Chandigarh News Updates

[ad_1]

– मेवात में सात हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Trending Videos

चंडीगढ़। मेवात क्षेत्र का भविष्य संवरने जा रहा है। इस क्षेत्र में 7197 करोड़ रुपये की लागत से 178 एकड़ जमीन पर एलटीएल बैटरी उद्योग की स्थापना होगी, जिससे सात हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही सरकार क्षेत्र में आईएमटी की भी स्थापना करेंगी। वहीं, मेवात में रेलमार्ग बनने की मंजूरी पर ऑल इंडिया मेवाती पंचायत के सदस्यों ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम नायब सिंह सैनी से मिलकर उनका आभार जताया है। इसी दौरान सीएम ने अन्य परियोजनाओं की जानकारी दीं। मौके पर पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक आजाद खान और इजाज खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सैनी ने कहा कि पीएम जन विकास कार्यक्रम के तहत देश के 115 पिछड़े जिलों को चिन्हित किया है। इनमें से नूंह को पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले रखा है। पीएम खुद ही जिले के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और कौशल विकास से संबंधित कार्यों की निगरानी भी करेंगे। साथ ही स्वामित्व योजना के तहत मेवात क्षेत्र को लाल डोरा मुक्त करके 396 गांवों की 1,25,158 संपत्तियां चिन्हित की गई थी। इनमें से 99 प्रतिशत लाभार्थियों को मालिकाना हक मिला है। वहीं, पेयजल आपूर्ति के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से नए उपकरण लगाए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नूंह की सरकारी आईटीआई में दाखिला लेने वाली छात्राओं को मेवात विकास एजेंसी की ओर से एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि मिल रही है।

[ad_2]
Chandigarh News: मेवात में 7197 करोड़ रुपये में 178 एकड़ जमीन पर लगेगा एलटीएल बैटरी उद्योग

ब्रिटिश प्रिंस हैरी को अमेरिका से निकाला जा सकता है:  वीजा में ड्रग्स लेने की बात छिपाई थी, ट्रम्प ने पुराना मामला खोला Today World News

ब्रिटिश प्रिंस हैरी को अमेरिका से निकाला जा सकता है: वीजा में ड्रग्स लेने की बात छिपाई थी, ट्रम्प ने पुराना मामला खोला Today World News

अलास्का जाते समय हादसे का हुआ शिकार हुआ लापता अमेरिकी विमान, 10 लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News

अलास्का जाते समय हादसे का हुआ शिकार हुआ लापता अमेरिकी विमान, 10 लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News