in

Chandigarh News: मेयर चुनाव- आप ने प्रेमलता को मैदान में उतारा, 30 जनवरी को हरप्रीत कौर बबला से मुकाबला Chandigarh News Updates

Chandigarh News: मेयर चुनाव- आप ने प्रेमलता को मैदान में उतारा, 30 जनवरी को हरप्रीत कौर बबला से मुकाबला Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने पार्षद प्रेमलता को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला भाजपा की हरप्रीत कौर बबला से होगा। अगर कोई वोट क्रॉस नहीं होता है तो प्रेमलता का मेयर बनना तय है लेकिन उनके नाम की घोषणा के साथ ही पार्टी में विरोध के सुर भी उठे हैं। पार्षद पूनम के पति ने खुले तौर पर प्रेमलता को वोट न देने की बात कही है। पार्षद जसविंदर कौर के भी आंसू छलके। अन्य कुछ पार्षद भी खफा नजर आए, जिसके बाद आनन-फानन में सभी पार्षदों को शहर से बाहर ले जाया गया है।

Trending Videos

शहर में पहले मेयर चुनाव 24 जनवरी को होने थे। इसके लिए 20 जनवरी को नामांकन थे। भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन दायर भी कर दिया था। इसी दिन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में मेयर कुलदीप कुमार की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें फैसला आ गया और हाईकोर्ट ने 29 जनवरी के बाद चुनाव कराने के आदेश दिए। इसके बाद डीसी ने चुनाव की नई तिथि 30 जनवरी की घोषणा की, जिसके लिए शनिवार को नामांकन भरे गए। सरकारी छुट्टी होने के बावजूद नगर निगम में काफी गहमागहमी रही। सबसे पहले कांग्रेस के पार्षद नामांकन भरने पहुंचे। सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर जसबीर बंटी और डिप्टी मेयर के पद पर तरुणा मेहता ने नामांकन भरा। उसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर उम्मीदवार प्रेमलता ने नामांकन भरा। तीनों ने कहा कि वह शहर के विकास को आगे लेकर जाएंगे। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे भाजपा की तरफ से मेयर पद पर हरप्रीत कौर बबला, सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर के पद पर लखबीर सिंह बिल्लू ने नामांकन भरा। बबला ने कहा कि आप ने पिछले एक साल में निगम को बर्बाद कर दिया है इसलिए बदलाव जरूरी है।

पंजाब भवन में पार्षदों ने दिखाई नाराजगी

प्रेमलता को मेयर उम्मीदवार बनाए जाने से गठबंधन के कुछ नेता नाराज नजर आ रहे हैं। उम्मीदवार की घोषणा के लिए दोपहर 12 बजे सेक्टर-3 स्थित पंजाब भवन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों की एक जॉइंट मीटिंग रखी गई थी। इस बैठक में ही प्रेमलता के नाम की घोषणा की गई, जिस पर सबसे पहले पार्षद पूनम के पति संदीप ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी में ईमानदारी की जरूरत नहीं है। सूत्रों ने बताया कि पार्षद अंजू कत्याल भी नाम सुनने के बाद बैठक से चली गईं। जसविंदर कौर भी इस फैसले से खुश नहीं थीं। पार्षद पूनम, सुमन और अंजू नामांकन में भी नहीं पहुंची। हालांकि, कुछ घंटे बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनके पिता की तबीयत खराब हो गई, इसलिए वो नामांकन में शामिल नहीं हो पाईं। मेयर पद की उम्मीदवार प्रेमलता ने कहा कि पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है। सभी को मना लिया जाएगा।

डैमेज कंट्रोल के लिए शहर से बाहर गए पार्षद, कुछ ने किया मना

पिछले साल की तरह इस बार फिर पार्षदों को टूटने से बचने के लिए आम आदमी पार्टी उन्हें बाहर रिजॉर्ट में लेकर गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें रोपड़ ले जाया गया है। नामांकन के बाद ही पार्षदों को सामान पैक करने के लिए बोल दिया गया लेकिन कई पार्षदों ने इसके लिए मना कर दिया। पार्षद पूनम व उनके पति संदीप ने जाने से साफ मना कर दिया। जसबीर लाडी ने कहा कि निजी कारणों की वजह से वह एक-दो दिन बाद जाएंगे। पार्षद मुनव्वर ने कहा कि उन्हें मनीष सिसोदिया के लिए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है, वह वहां जाएंगे। मेयर कुलदीप कुमार भी बाहर जा रहे हैं, उन्हें रविवार को निगम में तिरंगा फहराना है, जिसके लिए वह वापस आएंगे।

छह में से तीन उम्मीदवार ऐसे जिन्होंने एमसी चुनाव के बाद बदली पार्टी

मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर कुल 6 नामांकन हुए हैं। इसमें से तीन पार्षद ऐसे हैं, जिन्होंने चुनाव किसी और पार्टी की टिकट पर लड़ा था और अब वह किसी अन्य पार्टी में है। इसमें भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला, डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार लखबीर सिंह बिल्लू और कांग्रेस के डिप्टी मेयर पद की उम्मीदवार तरुणा मेहता है। हरप्रीत कौर बबला ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद ही वह भाजपा में शामिल हो गईं। लखबीर सिंह बिल्लू आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते थे और अब भाजपा में हैं। तरुणा मेहता ने आप की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता था लेकिन अब कांग्रेस में हैं।

सबसे पहले मेयर और उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर के लिए होगी वोटिंग

मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 30 जनवरी को सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय में सुबह 11 बजे होगा। सबसे पहले मेयर पद के लिए मतदान होंगे और उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और फिर डिप्टी मेयर के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जाएगी। यह चुनाव और भी खास हो गया है क्योंकि सत्ताधारी आप-कांग्रेस गठबंधन के पास चुनाव जीतने के पूरे नंबर हैं लेकिन भाजपा की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं। इस बार पीठासीन अधिकारी मनोनीत पार्षद रमणीक सिंह बेदी होंगे। पिछली बार हुई विवादित घटनाओं से बचने के लिए इस बार कड़ी सुरक्षा और कैमरों का प्रबंध किया जाएगा। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस बार भी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन में मेयर सीट पर आम आदमी पार्टी और सीनियर डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े होंगे।

– वर्तमान में वोट का गणित

भाजपाः 15 पार्षद

आम आदमी पार्टीः 13

कांग्रेसः 7 और एक सांसद

[ad_2]
Chandigarh News: मेयर चुनाव- आप ने प्रेमलता को मैदान में उतारा, 30 जनवरी को हरप्रीत कौर बबला से मुकाबला

Sonipat News: करंट लगने से केबल कर्मी की मौत Latest Haryana News

Sonipat News: करंट लगने से केबल कर्मी की मौत Latest Haryana News

Nine South African soldiers killed as eastern Congo conflict escalates  Today World News

Nine South African soldiers killed as eastern Congo conflict escalates Today World News