in

Chandigarh News: मेड़किल प्रोडक्ट के नाम पर 60.65 लाख की धोखाधड़ी Chandigarh News Updates

Chandigarh News: मेड़किल प्रोडक्ट के नाम पर 60.65 लाख की धोखाधड़ी Chandigarh News Updates

[ad_1]

आरोपी ने फेसबुक पर किया था पीड़ित से संपर्क संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चंडीगढ़। साइबर ठगों ने चंडीगढ़ के व्यक्ति को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाकर 60.65 लाख की राशि हड़प ली। मामला सितंबर 2024 में शुरू हुआ, जब एक फेसबुक उपयोगकर्ता मॉरिस पॉलिन ने उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार के अवसर का प्रस्ताव दिया। उसने दावा किया कि वह ऐक्टेलियन लैबोरेटरीज यूएसए का प्रतिनिधि है। सेक्टर-32 निवासी सुनील कुमार ने मेडिकल प्रोडक्ट खरीदने के लिए मॉरिस पॉलिन से बात की।

सुनील कुमार ने विश्वास करते हुए आरोपी के कहने पर विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं से संपर्क किया, जिनमें इंदौर स्थित शर्मा एंटरप्राइजेज और मोशन कार्गो इंटरनेशनल शामिल थे। उन्होंने इस दाैरान एक किलो मेडिकल पाउडर की कीमत 99 हजार बताई गई। पीड़ित ने 13 किलो के लिए 13 लाख रुपये का भुगतान किया। इस तरह उन्होंने कुल 60.65 लाख का भुगतान विभिन्न खातों में किया, जिसमें उत्पाद की कीमत, परिवहन शुल्क, प्रमाणपत्र शुल्क और अन्य शुल्क शामिल थे। हालांकि, सभी भुगतान करने के बाद भी न तो उत्पाद भेजा और न ही रुपये वापस किए। इसके बाद पीड़ित सुनील कुमार ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दी।

[ad_2]
Chandigarh News: मेड़किल प्रोडक्ट के नाम पर 60.65 लाख की धोखाधड़ी

ओसवाल पंप्स का IPO आज से ओपन हुआ:  17 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,736; मोटर-सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है कंपनी Business News & Hub

ओसवाल पंप्स का IPO आज से ओपन हुआ: 17 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,736; मोटर-सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है कंपनी Business News & Hub

पंजाब के 8 जिलों में लू का अलर्ट:  तापमान 46 डिग्री पार, कल से आंधी-बारिश की संभावना, बिजली की खपत बढ़ी – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के 8 जिलों में लू का अलर्ट: तापमान 46 डिग्री पार, कल से आंधी-बारिश की संभावना, बिजली की खपत बढ़ी – Punjab News Chandigarh News Updates