{“_id”:”6823b177728f96ffb30dc93a”,”slug”:”mentally-disturbed-person-hanged-himself-and-died-chandigarh-news-c-16-pkl1043-708302-2025-05-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने लगाया फंदा, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Updated Wed, 14 May 2025 02:24 AM IST
चंडीगढ़। हल्लोमाजरा से मक्खनमाजरा की तरफ जाने वाले रास्ते के पास लगने वाले जंगल में एक व्यक्ति ने फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-32 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। मृतक की पहचान दड़वा स्थित गैस कॉलोनी निवासी 53 साल के रामबाबू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रामबाबू मानसिक रूप से परेशान था। परिवार वाले उन्हें घर से बाहर जाने से रोकते थे। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कोई बहाना लगाकर घर से बाहर निकल गए। परिवार वालों को लगा कि शायद वह कुछ गलत कदम न उठा लें। वह घर से ही रस्सी लेकर निकले थे। पूरा परिवार और जानकार उन्हें आसपास ढूंढने लगे। इस दौरान रामबाबू के बेटे के दोस्त ने उन्हें जंगल में पेड़ से लटकता हुआ देखा। उन्होंने रस्सी से फंदा लगाया हुआ था। दोस्त ने रामबाबू के बेटे को बताया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रामबाबू को फंदे से उतारा और सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने लगाया फंदा, मौत