in

Chandigarh News: मनीमाजरा में राजमिस्त्री से 60 हजार रुपये लूटे Chandigarh News Updates

Chandigarh News: मनीमाजरा में राजमिस्त्री से 60 हजार रुपये लूटे Chandigarh News Updates

[ad_1]

मनीमाजरा में राजमिस्त्री से 60 हजार रुपये लूटेलेबर चौक के पास दो युवकों ने हमला कर जेब से निकाले पैसे, पुलिस जांच में जुटी

संवाद न्यूज एजेंसी

मनीमाजरा। मनीमाजरा के ओल्ड रोपड़ रोड पर लेबर चौक के पास बुधवार शाम सात बजे एक राजमिस्त्री से 60 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और इलाके में नाकाबंदी कर जांच तेज कर दी गई है।

दर्शनी बाग के रहने वाले राजमिस्त्री सुनील ने पुलिस को बताया कि वह इंदिरा कॉलोनी से कमेटी के एक लाख रुपये उठा कर लाया था। इनमें से 60 हजार रुपये उसने जेब में रखे थे, जिन्हें लेबर चौक पर किसी को देने जा रहा था।

सुनील के मुताबिक जब वह लेबर चौक पहुंचा तो जिसे पैसे देने थे, वह वहां नहीं मिला। वह लौटने लगा तो दो युवक उसके पीछे लग गए और कुछ दूरी पर जाकर उसे रोककर मारपीट की और जेब में रखे 60 हजार रुपये लूट लिए। आरोपी मौके से भाग निकले।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी, नाकाबंदी कर रही जांच

सूचना मिलते ही मनीमाजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]
Chandigarh News: मनीमाजरा में राजमिस्त्री से 60 हजार रुपये लूटे

Over 600 flee Myanmar scam centre to Thailand after crackdown: Thai official Today World News

Over 600 flee Myanmar scam centre to Thailand after crackdown: Thai official Today World News

शेयर मार्केट में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 668 अंक उछला, निफ्टी 26,050 के पार Business News & Hub

शेयर मार्केट में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 668 अंक उछला, निफ्टी 26,050 के पार Business News & Hub