{“_id”:”67a5174ef01652a286077f8a”,”slug”:”fire-broke-out-in-the-scrap-warehouse-in-makhan-majra-at-midnight-chandigarh-news-c-16-pkl1043-627055-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: मक्खन माजरा में स्क्रैप के गोदाम में आधी रात को लगी आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मनीमाजरा। मक्खन माजरा की कबाड़ी मार्केट में बुधवार रात 12.30 बजे एक स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई। इससे गोदाम के अंदर खड़ी एक पिकअप गाड़ी और सामान जलकर राख हो गई। रामदरबार के रहने वाले गोदाम के मालिक करण सिंह ने बताया कि रात साढ़े बजे उनको फोन आया कि गोदाम में आग लग गई है। उन्होंने आकर देखा तो मौलीजागरां थाना पुलिस और चंडीगढ़ फायर विभाग की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थीं। फायर विभाग ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने के गोदाम में गत्ता और प्लास्टिक का सारा सामान जल गया। आग लगने के कारण का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। मौलीजागरां पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: मक्खन माजरा में स्क्रैप के गोदाम में आधी रात को लगी आग