[ad_1]
चंडीगढ़। मंजिल की शोर खुद को बचा लूं, सौंप दूं राह को हर सितम हर भरम, जो भी हुआ हुआ, होना है जो होगा दो चार दिन की जिंदगी, फिर न तुम न हम… गीत के साथ सेक्टर-18 के टैगोर थिएटर में हुए गायिका रागिनी टंडन के कंसर्ट का समापन हुआ। गायिका रागिनी टंडन ने चेजिंग लाइट एलबम रिलीज करते हुए गीत पेश किए। इस एलबम में पांच गीत हैं। सभी गीत शिव टंडन ने लिखे हैं और निर्देशन भी शिव टंडन का है।
[ad_2]
Chandigarh News: मंजिल की शोर खुद को बचा लूं… पर खूब बजी तालियां


