[ad_1]
{“_id”:”676876a5916268117b07a644″,”slug”:”bba-first-year-student-hanged-himself-chandigarh-news-c-16-pkl1049-591058-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र ने लगाया फंदा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। शहर के सेक्टर-24 में पिता के साथ सरकारी क्वार्टर में रहने वाले बीबीए प्रथम वर्ष के 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह, जब उसने पिता का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने पड़ोसी उसे देखने के लिए कहा, तब घटना का खुलासा हुआ।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर सेक्टर-16 जीएमएसएच की मोर्चरी में रखवाया। दरअसल मृतक युवक अंकुश के पिता चंडीगढ़ सीटीयू में बतौर चालक कार्यरत हैं। उसे सेक्टर-24 में सरकारी क्वार्टर मिला है। युवक इस क्वार्टर में अपने पिता के साथ रहता था, जबकि उसकी माता जींद में अपने ससुराल में रहती है। बीते शनिवार को अंकुश के पिता जींद में अपने गांव छुट्टी गया हुआ था। रविवार सुबह अंकुश को उसके पिता फोन कर रहा था लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था। इसके चलते उसके पिता ने पड़ोसी को फोन किया और क्वार्टर में जाने के लिए कहा। जब पड़ोसी उसके क्वार्टर में गए तो पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के परिजन भी जींद से चंडीगढ़ पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में रखवाया। मृतक के आसपास कोई सुसाइड नोट नहीं मिल सका, जिसके चलते अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
[ad_2]
Chandigarh News: बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र ने लगाया फंदा