{“_id”:”6806a4eeed9459a28903d49e”,”slug”:”bakery-facility-in-baba-barfanis-bhandaar-arrangement-of-e-rickshaw-also-chandigarh-news-c-16-pkl1043-689121-2025-04-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: बाबा बर्फानी के भंडारे में बेकरी की सुविधा, ई-रिक्शा का भी प्रबंध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Updated Tue, 22 Apr 2025 01:35 AM IST
Trending Videos
चंडीगढ़। समुद्र तल से करीब 13 हजार फीट ऊंचाई पर विराजमान बाबा अमरनाथ बर्फानी की राह को भंडारा लगाने के साथ ही भक्तों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। यह सुविधा चंडीगढ़ की धार्मिक संस्था शिव पार्वती सेवादल की ओर से होगी। शिव पार्वती सेवादल की ओर से इस बार विशेष सुविधा, जिसमें मोबाइल भंडारा और ई-रिक्शा का प्रबंध होगा। वहीं, भंडारे में बेकरी की भी सुविधा होगी। वाटर प्रूफ टेंट का निर्माण किया जाएगा।
Trending Videos
शिव पार्वती सेवादल की ओर से बालटाल दुमेल में भंडारा लगाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। बाबा अमरनाथ बर्फानी की यात्रा 3 जून से शुरू होगी जो 9 अगस्त रक्षा बंधन तक चलेगी। बाबा के दर्शन के लिए ट्राइसिटी से भी बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। बालटाल से बाबा की गुफा 12 किलोमीटर है।
यह मिलेगी सुविधा
इस दौरान 24 घंटे भंडारा चलेगा। 24 घंटे भक्तों के लिए गर्म पानी, रहने की सुविधा, पैर की थकावट को दूर करने के लिए फुट मसाजर, किसी भक्त को सांस की दिक्कत है तो उसे ऑक्सीजन की सुविधा भी शिव पार्वती सेवादल की ओर से मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए ऑक्सीजन मेकिंग मशीन की व्यवस्था होगी। कंबल और रजाई की भक्तों के लिए समुचित व्यवस्था होगी। 70 से अधिक सेवादार और संस्था के पदाधिकारी भक्तों की सेवा में शिविर में तैनात रहेंगे। गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस भी शिविर में तैयार रहेगी।
इस बार भक्तों के लिए विशेष सुविधा की तैयारी की जा रही है। इसकी तैयारियां चल रही है। 24 घंटे भक्तों की सेवा में संस्था के लोग जुटे रहेंगे। इस बार खास है कि मोबाइल लंगर, बेकरी की सुविधा और ई-रिक्शा की सुविधा होगी। -राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष, शिव पार्वती सेवा दल चंडीगढ़
[ad_2]
Chandigarh News: बाबा बर्फानी के भंडारे में बेकरी की सुविधा, ई-रिक्शा का भी प्रबंध