{“_id”:”6828f03024cd1824c90d9cc9″,”slug”:”even-after-the-visit-of-the-administrator-there-is-no-improvement-the-condition-of-roads-and-cleanliness-in-sector-26-mandi-is-bad-chandigarh-news-c-16-pkl1091-711896-2025-05-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: प्रशासक के दौरे के बाद भी नहीं हुआ सुधार, सेक्टर-26 मंडी में सड़क और सफाई का बुरा हाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Updated Sun, 18 May 2025 01:53 AM IST
चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने पिछले दिनों सेक्टर-26 मंडी का दौरा किया था। उस समय यहां सड़क से लेकर सफाई तक की समस्या बताई गई। दौरे के दौरान प्रशासन के साथ सभी आला अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशासक ने समस्याओं का त्वरित समाधान करने की बात कही थी। दौरे के बाद भी मंडी में सफाई से लेकर सड़क तक का बुरा हाल है।
Trending Videos
कारोबारियों का कहना है कि उम्मीद थी कि प्रशासक के दौरे के बाद सुधार आएगा, लेकिन अभी भी मंडी में गंदगी का आलम है। सेक्टर-26 मंडी सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बृजमोहन का कहना है सड़क से लेकर सफाई तक की हालत खराब है। इस मंडी से सेना के लिए फल जाता है। इसके अलावा आसपास के जिलों में यहां से सप्लाई होती है। पूरे चंडीगढ़ को सब्जी और फल इसी मंडी से मिलता है। बावजूद इसके मंडी की सुध नहीं ली जा रही है। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी ठीक नहीं है।
पार्किंग वाली जगह पर खड़ा है पानी और गंदगी
मंडी में आने वाले लोग जहां गाड़ी पार्क करते हैं, वहां पानी जमा हुआ है। इससे काफी बदबू आती है। इसके अलावा प्याज और आलू के आढ़तियों का माल जहां आता है, वहां की सड़क भी खराब हैं। यहां काम करने वाले मजदूरों से लेकर आने वाले लोगों को खासी दिक्कत होती है।
मंडी में कुत्तों का आतंक, पकड़ने के निगम ने नहीं चलाया अभियान
मंडी में कुत्तों का काफी आतंक है। मजदूर अनवर ने बताया कि अक्सर वह लोगों को दौड़ाते हैं। कारोबारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम यहां अभियान भी ठीक से नहीं चलाता है। अतिक्रमण के नाम पर अभियान चलाकर लोगों को परेशान किया जाता है। कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू नहीं हो पाया है।
[ad_2]
Chandigarh News: प्रशासक के दौरे के बाद भी नहीं हुआ सुधार, सेक्टर-26 मंडी में सड़क और सफाई का बुरा हाल