[ad_1]
अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी होने की आशंका, प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो में शुरू हुई जांच
चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से परिवहन विभाग में भर्ती हुए 800 परिचालकों की नौकरी पर संकट मंडरा गया है। परिचालकों के अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी होने की आशंका से विभाग में इनके दस्तावेजों की जांच के आदेश दिए गए हैं। तमाम डिपो में इनके दस्तावेजों की जांच शुरू हो गई है।
बता दें कि इस भर्ती में उन सभी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई, जिन्होंने 2018 में 18 दिनों तक रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटने में राज्य सरकार की मदद की थी। इसके लिए उम्मीदवारों को न केवल भुगतान किया गया, बल्कि एक अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी किया था। शिकायत यह है कि इस दौरान काफी संख्या में लोगों के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाए गए।
एचकेआरएन ने हाल ही में परिचालकों को उनके अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्त किया था। नियुक्ति के बाद राज्य परिवहन अधिकारियों को शिकायतें मिलीं, जिसके बाद कंडक्टर के रूप में नियुक्त सभी उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों को वेरिफाई किया जा रहा है।
[ad_2]
Chandigarh News: प्रदेश में 800 परिचालकों की नौकरी पर संकट मंडराया


