{“_id”:”68c5be3a34953c93a30966f7″,”slug”:”poetry-recitation-competition-organized-on-hindi-day-in-pu-chandigarh-news-c-16-pkl1079-818180-2025-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: पीयू में हिंदी दिवस पर कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय के संचार अध्ययन संकाय ने हिंदी दिवस पर कविता और कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और शहर के कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। संचार अध्ययन स्कूल की अध्यक्ष डॉ. भवनीत भट्टी ने कहा कि संचार और मीडिया प्रतिभाओं को सामने लाने और भाषाओं का जश्न मनाने का एक मंच है। प्रतिभागियों ने अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की जज कवयित्री अन्नू रानी शर्मा थीं। एससीएस की वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. अर्चना आर सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुईं और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
[ad_2]
Chandigarh News: पीयू में हिंदी दिवस पर कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन